खानपुर थाना क्षेत्र में एक चौकीदार का करतूत, पीड़ित के परिवार ने न्याय की गुहार लगाकर आरोपी चौकीदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में एक चौकीदार द्वारा 17 वर्षीय छात्रा के साथ छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। आरोपी चौकीदार अमरजीत कुमार राय पर छात्रा ने आपत्तिजनक टिप्पणी करने और जबरदस्ती करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार, वह अपनी बहन के साथ स्कूल के पास स्थित एक दुकान पर जा रही थी, तभी आरोपी ने उस पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया किया।
छात्रा की बहन के हल्ला करने पर आरोपी वहां से भाग गया।वही पीड़ित छात्रा के परिजनों ने बताया कि आरोपी का आचरण पहले से ही संदिग्ध रहा है। इस तरह की घटनाएं पहले भी खानपुर थाना क्षेत्र में हो चुकी हैं, जहां महिलाओं और लड़कियों के साथ अपराध की घटनाएं सामने आई हैं।वही इस घटना से
पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे है। बता दे कि वहां के ग्रामीणों के द्वारा खानपुर पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि खानपुर पुलिस अक्सर ऐसी घटनाओं पर ध्यान नहीं देती हैं और मामले को गंभीरता से नहीं लेती हैं। एक अन्य मामले में भी ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किए जाने की शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। ऐसे में देखा जाए तो समस्तीपुर जिले में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है।
हाल ही में, जिले में दुष्कर्म और छेड़खानी की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया गया है।वही पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है और आरोपी चौकीदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है। पुलिस को इस मामले में जांच करनी चाहिए और दोषी को सजा दिलानी चाहिए।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट