डीएनबी भारत डेस्क
छठ पर्व को लेकर बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हिंदू आस्था का अपमान करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधा।

गिरिराज सिंह ने कहा कि छठ बिहार और हिंदू समाज की आस्था का पर्व है, लेकिन राहुल गांधी ने इसकी परंपराओं पर टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने कहा,
“छठ व्रत अनुशासन और लोक आस्था का महान पर्व है। जब हमारी बहनें सूर्य को अर्घ्य देती हैं, उसे राहुल गांधी ने ‘नौटंकी’ और ‘नचनिया’ बताया है। यह हिंदू समाज का अपमान है।”
केंद्रीय मंत्री ने लालू यादव से भी सवाल किया कि यदि उनकी पत्नी राबड़ी देवी छठ करती हैं, तो क्या वह भी ‘नौटंकी’ है? उन्होंने कहा कि छठ में नृत्य–गीत नहीं, बल्कि तपस्या और श्रद्धा होती है।
गिरिराज सिंह ने मांग की कि राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव को हिंदू समाज से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि माफी नहीं मांगी गई, तो हिंदू समाज इसका विरोध करेगा।
“यह समय है जब यादव समाज और पूरा हिंदू समाज सोचे कि उनकी आस्था पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,” उन्होंने कहा। छठ पर्व को लेकर इस बयान के बाद राजनीतिक बयानबाज़ी और तेज़ होने की संभावना है।
डीएनबी भारत डेस्क