ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री अशोक चौधरी का नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर करारा हमला, बोले अपराधियों को संरक्षण देना लालू राज की असली पहचान थी

DNB Bharat Desk

बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी नूरसराय बेलधन्ना गांव पहुंचे, जहां उन्होंने एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि लालू-राबड़ी शासनकाल में नीति निर्धारण करने वाले लोग अपराधियों को खुला संरक्षण देते थे, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में अपराध और अपराधियों के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति रही है।

- Sponsored Ads-

अशोक चौधरी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नीतीश कुमार के साथ रहे किसी भी व्यक्ति के खिलाफ अगर अपराध में संलिप्तता सामने आई है, तो मुख्यमंत्री ने कभी संरक्षण नहीं दिया। ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया और जरूरत पड़ने पर निलंबन की कार्रवाई भी की गई।

ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री अशोक चौधरी का नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर करारा हमला, बोले अपराधियों को संरक्षण देना लालू राज की असली पहचान थी 2पटना में नीट की छात्रा की हत्या को लेकर मंत्री ने कहा कि सरकार इस जघन्य घटना को लेकर पूरी तरह गंभीर है और हर स्तर पर इसकी निगरानी की जा रही है। कुछ मामलों में सच्चाई सामने लाने में समय लगता है, लेकिन इस मामले का भी जल्द ही पूरी तरह उद्भेदन होगा। 

तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि वे हर छोटी-बड़ी घटना के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराते हैं, लेकिन अपने कार्यकाल के अराजक हालात और बिहार से हुए बड़े पैमाने पर पलायन को भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि उस दौर की बदहाली को बिहार की जनता आज भी नहीं भूली है।

ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री अशोक चौधरी का नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर करारा हमला, बोले अपराधियों को संरक्षण देना लालू राज की असली पहचान थी 3मंत्र ने दावा किया कि जनता ने तेजस्वी यादव को पहले भी सबक सिखाया था और 2025 के विधानसभा चुनाव में भी वही इतिहास दोहराया गया। उन्होंने कहा कि जनता ने साफ संदेश दे दिया है कि बिहार में तेजस्वी यादव की राजनीतिक हैसियत महज 25 सीटों तक सिमट कर रह गई है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article