डीएनबी भारत डेस्क
भगवानपुर। प्रखंड क्षेत्र के हनुमान चौक बनवारीपुर में मकरसंक्रांति के पूर्व संध्या पर ग्राम रक्षा दल के द्वारा मकरसंक्रांति मिलन समारोह का आयोजन जितेंद्र पासवान की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजू कुमार ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव गौतम कुमार सिंह ने कहा कि विगत 2011 से ही ग्राम रक्षा दल सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में कदम से कदम मिलाकर चलती आ रही है।कोरोना जैसे संकट काल में भी ग्राम रक्षा दल के सदस्य जान ख़तरे में डालकर सरकार को साथ दिया।
उन्होंने कहा कि हमलोगों ने रात्रि प्रहरी, जुआ बंदी, शराब बंदी जैसे अभियान में हरसंभव सहयोग किया लेकिन हमें सरकार से हमेशा असहयोग ही मिला। उन्होंने कहा कि पूर्व में जो भत्ते आदि मिलते थे वह भी अब नहीं मिल रहे हैं। हम अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं कि हम भी संगठित होकर संघर्ष करने की ताकत रखते हैं। हम सभी ग्राम रक्षा दल के सदस्य आज भी संगठित हैं और संगठित होकर अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। आगत अतिथियों को माला पहनाकर तथा चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
मौके पर ग्राम रक्षा दल भोजपुर के जिला अध्यक्ष अभय कुमार सिंह, भागलपुर के जिला अध्यक्ष पिंटू कुमार जिला सचिव मिली कुमारी, उत्तम कुमार, अभिषेक कुमार बेगूसराय जिला सचिव राकेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष जयशंकर महतो, जिला उपसचिव सुमित कुमार, भगवानपुर प्रखंड के उपाध्यक्ष रामलगन सहनी, प्रखंड सचिव रत्नेश कुमार, बछवाड़ा के प्रखंड अध्यक्ष जितेन्द्र पासवान, सिंघौल प्रखंड के उपाध्यक्ष संजीत पासवान, मंसूरचक के अध्यक्ष शशिकुमार ईश्वर,नीमाचांदपुरा के उपाध्यक्ष दिलिप कुमार सहित ग्राम रक्षा दल संस्थान के दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट