3 देसी पिस्तौल, 2 जिंदा गोली, एक पल्सर मोटरसाइकिल तथा लूटी गई रकम में से 1,560 रुपये बरामद
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के भगवानपुर विगत दिसंबर माह में फाइनेंसकर्मी के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। इस संबंध में एसडीपीओ कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने इनके पास से 3 देसी पिस्तौल, 2 जिंदा गोली, एक पल्सर मोटरसाइकिल तथा लूटी गई रकम में से 1,560 रुपये बरामद किए हैं।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बगरस निवासी सत्यनारायण शर्मा के 18 वर्षीय पुत्र विकास कुमार, राजो सहनी के 20 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार, सताराजयपुर निवासी अशोक पांडेय के 20 वर्षीय पुत्र समित पांडेय, विदेशी सहनी के 19 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार, मंचन सहनी के 20 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार, पल्लू सहनी के 20 वर्षीय पुत्र राजा कुमार तथा भरडीहा निवासी अरविंद पासवान के 18 वर्षीय पुत्र साजन कुमार के रूप में की गई है।
एसडीपीओ ने बताया कि आरोपियों में विकास कुमार और साजन कुमार के खिलाफ भगवानपुर थाना में पूर्व से आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि अन्य आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट
