डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में भगवानपुर थाने की पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए लूट की घटना का उद्वेदन किया। वहीं लूट की घटना में शामिल 7 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इतना ही नहीं गिरफ्त में आए अपराधियों के पास पुलिस ने तीन देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस ,1500 रुपए नगद एवं एक लूटी गई पल्सर बाइक भी बरामद की।

गौरतलब है कि पिछले दिनों एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी से अपराधियों ने शाम ढलते ही 37000 की लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद पुलिस के द्वारा लगातार उक्त घटना के उद्वेदन के लिए तकनीकी सर्विलांस एवं अन्य तरीकों से छानबीन की जा रही थी। इसी कड़ी में पुलिस को साजन कुमार के संबंध में जानकारी हासिल हुई और पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे हिरासत में लिया।
तत्पश्चात निशान देही के तौर पर विभिन्न जगहों से हथियार एवं नगद रुपए भी बरामद किए गए। साजन कुमार की निशानदेही पर विकास कुमार, दिलखुश कुमार एवं अन्य चार अपराधियों को भी हिरासत में लिया गया है एवं उनसे पूछताछ की जा रही है। साजन कुमार का पुराना अपराधीक इतिहास भी रहा है। फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए सभी अपराधियों के आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है।
डीएनबी भारत डेस्क