मिलनसार और मधुरभाषी नेता थे रामचंद्र पासवान, रामबाबू चौक स्थित कार्यालय में धूमधाम से मनी जयंती
डीएनबी भारत डेस्क

आज दिनांक 01 जनवरी 2026 को रालोजपा जिला कार्यालय रामबाबू चौक समस्तीपुर में रालोजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दलित सेना पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, समस्तीपुर लोकप्रिय पूर्व सांसद आदरणीय स्वर्गीय रामचंद्र पासवान जी का जयंती समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया।
इस कार्यक्रम में स्वर्गीय रामचंद्र पासवान जी के कीर्ति को याद कर कार्यकर्ता भावुक हो गए। रामचंद्र पासवान मधुरभाषि एवं मिलनसार दलित के बड़े नेता थे। सन् 1999 से लेकर 2019 तक लगातार चौथी बार लोक सभा में सांसद बने।
उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र में कई बिहार राज्य सरकार और केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को समस्तीपुर जिला के विकास में योगदान दिया और चौमुखी विकास में सहायक हुए।
इस कार्यक्रम के मौके पर दलित सेना जिला अध्यक्ष राजा पासवान, दलित सेना महिला प्रदेश अध्यक्ष रीता पासवान, बिभूतिपुर प्रखंड अध्यक्ष जयराम पासवान, शिवाजीनगर प्रखंड अध्यक्ष दिनेश पासवान, जिला सचिव राजेश कुमार,रालोजपा नेता अमरजीत यादव, बब्लू पासवान, मनजय पासवान,महेश द्विवेदी, रोशन कुमार, पिंटू पासवान, उपस्थित थे।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट
