डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर सीपीआई पार्टी ऑफिस सीता राम मिश्र अस्मृती भवन में अंचल मंत्री राम प्रवेश सिंह के नेतृत्व में जन नायक काॅमरेड चंद्रशेखर सिंह के 110 वीं जयंती प्रखंड क्षेत्र के सीपीआई कार्यकर्ताओं ने समारोह पूर्वक मनाया।
- Sponsored Ads-

इस अवसर पर झंडोत्तोलन गित, माल्यार्पण के उपरांत उनके बताए मार्ग पर चलने कि शपथ के साथ हर जोर जूल्म के खिलाफ संघर्ष करने,नयी भर्ती, पार्टी सदस्यता शुल्क।
संगठन की मजबूती पर भी विचार विमर्श किया गया। मौके पर शाखा मंत्री रामाज्ञा महतों,शाखा मंत्री जय जय राम राय, शाखा मंत्री रंजीत यादव, पंसस रीता चौरसिया, मोहम्मद कमाल,राम आश्रय पासवान, दामोदर महतों समेत अंचल परीसद के अलावे विभिन्न शाखाओं के शाखा मंत्री और कार्यकारणी के सदस्य मौजूद थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट