नालंदा: मोकामा हत्याकांड पर भूपेश बघेल की नीतीश कुमार को नसीहत, चुनाव के बीच अपराधियों के हौसलें बढ़े, भूपेश बघेल ने चुनाव आयोग पर प्रश्न उठाया, बिहार में अमन-चैन की रक्षा कहां

DNB Bharat Desk

रहूंई प्रखंड के खिरौना गांव में आज सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महागठबंधन के प्रत्याशी उमैयर खान के पक्ष में जनता से समर्थन देने की अपील की।कार्यक्रम के दौरान भूपेश बघेल ने हाल ही में मोकामा विधानसभा क्षेत्र में जन सुराज पार्टी समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के मामले को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर कड़ा हमला बोला।

- Sponsored Ads-

भूपेश बघेल ने कहा बिहार में सुशासन की सरकार का दावा करने वाली सरकार में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है। पर्दे के पीछे से भारतीय जनता पार्टी सरकार चला रही है और इसका दुष्परिणाम पूरे बिहार में दिख रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया पूरी भी नहीं हुई है और अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया अगर बिहार में सच में कानून का राज है, तो अनंत सिंह पर 24 घंटे के अंदर कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

नालंदा: मोकामा हत्याकांड पर भूपेश बघेल की नीतीश कुमार को नसीहत, चुनाव के बीच अपराधियों के हौसलें बढ़े, भूपेश बघेल ने चुनाव आयोग पर प्रश्न उठाया, बिहार में अमन-चैन की रक्षा कहां 2भूपेश बघेल ने निर्वाचन आयोग पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बिहार में अमन-चैन और शांति बनी रहे, लेकिन आयोग मौन है।वहीं उन्होंने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर चुटकी लेते हुए कहा सम्राट चौधरी नीतीश कुमार को आगे रखकर वोट लेना चाहते हैं, लेकिन अब हालत यह है कि नीतीश कुमार को बोलने तक नहीं दिया जाता।

नालंदा: मोकामा हत्याकांड पर भूपेश बघेल की नीतीश कुमार को नसीहत, चुनाव के बीच अपराधियों के हौसलें बढ़े, भूपेश बघेल ने चुनाव आयोग पर प्रश्न उठाया, बिहार में अमन-चैन की रक्षा कहां 3भूपेश बघेल ने कहा कि आज सरकार नीतीश कुमार नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी चल रही है नीतीश कुमार मात्र एक चेहरा बनकर रह गए हैं। आज भारतीय जनता पार्टी के लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कंधे पर बंदूक रखकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी 14 नवंबर के बाद नीतीश कुमार को दूध में पड़े मक्खी की तरह निकाल कर बाहर फेंक देंगे।

Share This Article