विधायक रुहैंल रंजन रहे मौजूद.
डीएनबी भारत डेस्क

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की माता जी स्वर्गीय परमेश्वरी देवी के मौके पर बस सेवा का परिचालन महिलाओं के लिए बिहार सरकार ने किया है. नववर्ष के मौके पर नालंदा में पहली बार पिंक बस सेवा का परिचालन आज से प्रारंभ हो गया है।
परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने आज नालंदा के बिहारशरीफ स्थित सरकारी बस स्टैंड से दो पिंक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार के सभी जिला मुख्यालय के अलावे बिहार के बाहर भी पिंक बस सेवा का परिचालन जल्द शुरू किया जाएगा। पिंक बस में ड्राइवर और कंडक्टर महिला होंगी इसके लिए विभाग की ओर से कार्य किया जा रहा है। महिला ड्राइवर के लिए विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था विभाग की ओर से कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि बिहार में महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई कार्य किये जा रहे हैं। नव वर्ष के अवसर पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए नालंदा में दो पिंक बसों का परिचालन शुरू हो गया। एक बस बिहारशरीफ से दनियावां और दूसरी बरबीघा के लिए चलेगी।

वहीं नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि श्रवण कुमार को इस बार बिहार सरकार में ग्रामीण विकास विभाग में मंत्री है इस बार सरकार द्वारा परिवहन विभाग का भी जिम्मा दिया गया है.उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग मे मंत्री के पद पर बेहतर कार्य किया हैं अब हमारी ख्वाइश है कि सरकार ग्रामीण विकास और परिवहन विभाग दोनों विभाग श्रवण कुमार के पास ही रहने दे।जिससे बिहार में विकास की गाड़ी रफ्तार रहेगी।
डीएनबी भारत डेस्क
