समस्तीपुर: मुस्कान श्रृंगार स्टोर में भीषण आग, 5 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर:हथौड़ी थाना क्षेत्र के रहटोली गांव के शांति चौक स्थित एक कॉस्मेटिक दुकान में आग लगने से लगभग पांच लाख से अधिक के सामान जलकर राख हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। पीड़ित दुकानदार नीतीश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वह शांति चौक पर मुस्कान श्रृंगार स्टोर नाम से दुकान चला रहे थे। उसी दुकान में एक निजी बैंक के सीएसपी भी चला रहे थे।

- Sponsored Ads-

देर रात नौ बजे करीब अपना दुकान बंद कर घर चले गए थे। उन्हें सूचना मिला कि उनके दुकान के अंदर से तेज आवाज निकल रहा है। जिसके बाद वह आनन फानन में दुकान पहुंचे तो देखा कि उनके दुकान में भीषण आग लगा हुआ है। स्थानीय लोगो ने बताया कि अचानक बंद दुकान से तेज आवाज निकलने लगा। धीरे धीरे आग की लपट बनकर बाहर निकलने लगा। लोगो ने आग की तेज लपट को देख जब तक लोग घरों से पानी लाकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुके थे।

समस्तीपुर: मुस्कान श्रृंगार स्टोर में भीषण आग, 5 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख 2घटना की जानकारी स्थानीय अंचलाधिकारी और हथौड़ी पुलिस को दिया गया। सूचना मिलते अग्निशामक की गाड़ी और हथौड़ी थाने की पुलिस घटना स्थल पहुंचे।और आग पर काबू पाने में जुट गई । घंटों मस्कत के बाद स्थानीय लोगो की मदद से दुकान में लगे भीषण आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। इधर जले हुए समान को देख दुकानदार के परिवार के लोग फूट फूट कर रो रहे थे।

Share This Article