बीडीओ ने किया पौधारोपण
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में बिहार दिवस का तीन दिवसीय समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया, मध्य विद्यालय ताराबरियारपुर, किसान +2 विद्यालय ताराबरियारपुर सहित अन्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों का मन मोह लिया।
दौलतपुर नवटोलिया की छात्राओं ने अनुमंडल स्तरीय रंगोली निर्माण प्रतियोगिता मेंं प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रखंड का नाम रोशन किया। बीडीओ नवनीत नमन ने बिहार दिवस के अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया के प्रांगण में पौधारोपण कर सरकार द्वारा छात्र हित में चलाई जा रही अनेक योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अपने जलवे बिखेर कर बड़ों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने कविता पाठ, गीत, संगीत व नृत्य के माध्यम से लोगों का मनमोह लिया। मौके पर बीईओ दानी राय, एचएम मोहम्मद अब्दुल्लाह, मध्य विद्यालय ताराबरियारपुर के एचएम ईसा कलीम, अरूण कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट