समस्तीपुर में पुलिस को चुनौती: ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप से लूटे लाखों के गहने

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

खबर समस्तीपुर से आ रही है जहां बेखौफ बदमाशों ने कल्याणपुर थाना क्षेत्र में बीते शाम एक बार फिर पुलिसिया व्यवस्था को चुनौती दे डाली।खजूरी छटियारी चौक पर स्थित एक सोना-चांदी की दुकान को निशाना बनाते हुए बाइक सवार अपताधियो ने करीब ढाई लाख रुपये मूल्य के सोने के गहने लेकर फरार हो गए।

दो बाइकों पर सवार चार युवक ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंचे। दुकानदार से पहले सोने की चेन दिखाई जाने की मांग की, इसके बाद अलग-अलग प्रकार के सोने के गहने देखने लगे। 

समस्तीपुर में पुलिस को चुनौती: ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप से लूटे लाखों के गहने 2इसी दौरान उन्होंने अधिक वजनदार और बड़े आकार के सोने के गहने दिखाने का दबाव बनाया। जब दुकानदार ने ऐसे गहने दुकान में नहीं होने की बात कही, तो बदमाशों ने अचानक हाथापाई शुरू कर दी और सोने के गहने लेकर मौके से फरार हो गए पीड़ित दुकानदार सचिन कुमार ने बताया कि वह मूल रूप से सीतामढ़ी जिले का निवासी है और पिछले दो वर्षों से खजूरी चौक पर सोना-चांदी व बर्तन की दुकान चला रहा है।

समस्तीपुर में पुलिस को चुनौती: ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप से लूटे लाखों के गहने 3 घटना के बाद शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे, लेकिन तब तक अपराधी काफी दूर निकल चुके थे। सूचना मिलते ही कल्याणपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। दुकान में सीसीटीवी कैमरा नहीं होने के कारण बदमाशों की पहचान में परेशानी आ रही है, हालांकि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। 

पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। इधर घटना के बाद इलाके के व्यापारियों में दहशत का माहौल है और उन्होंने पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

Share This Article