डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर। शहर में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर निगम क्षेत्र में अलाव की समुचित व्यवस्था की मांग की है। इस संबंध में समाजसेवी जे. के. यादव ने जिलाधिकारी समस्तीपुर को एक ज्ञापन सौंपकर नगर निगम क्षेत्र संख्या–05 सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है।

उन्होंने कहा है कि वर्तमान में अत्यधिक ठंड के कारण नगर निगम क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों, चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के आसपास रहने वाले गरीब, असहाय नागरिकों, यात्रियों, छोटे बच्चों एवं वृद्धजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विशेष रूप से रात्रि के समय ठंड का असर जनजीवन पर अधिक देखने को मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि यदि नगर निगम द्वारा प्रमुख स्थानों पर अलाव की समुचित व्यवस्था की जाती है, तो आमजन को ठंड से राहत मिलेगी और ठंड जनित बीमारियों व दुर्घटनाओं की आशंका भी कम होगी।
इस की प्रतिलिपि नगर आयुक्त नगर निगम समस्तीपुर एवं अनुमंडल दंडाधिकारी सदर समस्तीपुर को भी दी गई है। समाजसेवी ने प्रशासन से जनहित में शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट