डीएनबी भारत डेस्क
आज दिनांक. 10.12.25 को गश्त एवं निगरानी के क्रम में प्रभारी निरीक्षक समस्तीपुर साथ उनि श्याम सुन्दर कुमार रेसुब समस्तीपुर साथ आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार, शिवपूजन कुमार AVA सहायक परियोजना अधिकारी गश्त के क्रम में समय 16:30 बजे 01 लड़का बरौनी साइड ओवर ब्रिज के नीचे प्लेटफार्म 02/03 पर डरा एवं सहमा हालत में बैठा पाया गया

जिससे संपर्क में लेकर पूछने पर अपना नाम सुरेश हेम्ब्रम उम्र 10 वर्ष पे० लायसन हेम्ब्रम सा०-कलहाजोर थाना बंधुआकूड़ा जिला बांका बताया। बच्चा अपनी माँ-पानमुनी टूडो के साथ बौंसी जाने के क्रम में भटक गया है। पूछताछ के उपरांत उक्त भटके बालक को म०आरक्षी फोरंती मीना के चार्ज में देखरेख हेतु रखा गया तथा चाइल्ड लाइन समस्तीपुर को सूचना दिया ।
सू
चना उपरांत चाईल्ड हेल्प लाईन/समस्तीपुर के समन्वयक शंकर कुमार मल्लिक के आरपीएफ पोस्ट समस्तीपुर पर आने के उपरांत पूछताछ में उक्त भटके लड़के से पूछताछ के उपरांत उक्त तथ्य सामने आया ।
अतः उक्त लड़के को समक्ष स्टेशन उपाधीक्षक समस्तीपुर शंकर कुमार मल्लिक समन्वयक चाइल्ड हेल्पलाइन समस्तीपुर को आवश्यक कार्यवाही एवं उपस्थापना हेतु सुपूर्द किया गया।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट