24 में होने वाली चुनाव में राम,रहीम।जात पात से उपर उठकर अपने बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा,यूवाओं के रोजगार के लिए बिहार में फैक्ट्रियों की स्थापना के लिए लालू,नितीश, मोदी के चेहरों को नजर अंदाज करते हुए मतदान करने की अपील को किया।
डीएनबी भारत डेस्क
जन स्वराज पद यात्रा के दौरान गुरुवार को देर शाम में प्रशान्त किशोर के काफिले को वीरपुर के ग्रामीणों ने पूर्व मुखिया पंकज कुमार सिंह, पूर्व मुखिया राम प्रवेश सिंह, मुखिया त्रिपुरारी सिंह उर्फ भेंटरु के नेतृत्व में ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया ।इस दौरान प्रशान्त किशोर ने बिहार में जन स्वराज को सफल बनाने के लिए अपील के साथ इसे सफल बनाने के लिए लोगों से सहयोग और आशीर्वाद देने की अपील करते नजर आए।
वीरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रखंड और जिले वाशियो से अपील करते हुए कहा 24 में होने वाली चुनाव में राम,रहीम।जात पात से उपर उठकर अपने बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा,यूवाओं के रोजगार के लिए बिहार में फैक्ट्रियों की स्थापना के लिए लालू,नितीश, मोदी के चेहरों को नजर अंदाज करते हुए मतदान करने की अपील को किया। उन्होंने कहा कि घर घर गैस सिलेंडर मुफ्त में दिया गया तो गैस का दाम हजार रुपए के पार चला गया।
मुफ्त में राशन दिया जाता है तो बिहार में शिक्षा और रोजगार को नष्ट कर दिया गया है।इस लिए इस बार आप लोग बिना किसी लालच से अपने अपने बच्चों के भविष्य और रोजगार के लिए बच्चों के चेहरों को याद करते हुए मतदान करेंगे। उन्होंने राम मंदिर के निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा के विषय पर तंज कशते हुए कहा बिहार में बाढ सुखार,गली नली, शिक्षा, रोजगार की समस्या है।
इस कराके की ठंड में बच्चों के शरीर पर समुचित कपड़े, पैरों में चप्पल नहीं हैं। धर्म के नाम पर मोदी जी पैसों को पानी की तरह बहा रहे हैं। बिहार और बिहारी तरक्की करे इसके लिए मोदी जी को इस दस साल में कैबिनेट की बैठक करने के लिए एक घंटा का भी समय नहीं मिला है।मौके पर हजारों ग्रामीण मौजूद थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्ल्व झा की रिपोर्ट