समस्तीपुर में ‘खनन माफिया’ का तांडव: खबर कवरेज करने गए पत्रकार पर जानलेवा हमला, दी जान से मारने की धमकी

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर:इन दिनों खनन माफिया का दबंगई देखने को मिल रहा है ताज़ा मामला समस्तीपुर जिला के खानपुर प्रखंड क्षेत्र के जहांगीरपुर कोठया का है।

- Sponsored Ads-

जहां नदी किनारे में अवैध ढंग से खनन माफिया खनन कर रहे है वही जब इसकी भनक पत्रकार को लगी तो वहां कॉवर करने गए  प्रमोद कुमार सिंह पर खनन माफिया और उनके सहयोगी के द्वारा जानलेवा हमला किया गया तथा जान से मारने की धमकी दी गयी।

समस्तीपुर में 'खनन माफिया' का तांडव: खबर कवरेज करने गए पत्रकार पर जानलेवा हमला, दी जान से मारने की धमकी 2 जिसकी जानकारी खानपुर थाना को दिया गया।वही खानपुर थाना प्रभारी के द्वारा आश्वासन दिया गया कि इसकी जांच कर  दोषी पर उचित करवाई की जाएगी

Share This Article