टॉप टेन में शामिल अपराधी को बछवाड़ा पुलिस ने एक देशी पिस्टल व् दो जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

बड़ी घटना का अंजाम देने से पूर्व बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रसीदपुर पंचायत के एनएच 28 सुल्ताना पुल के समीप एसटीएफ के सहयोग से बछवाड़ा थाना की पुलिस ने टॉप टेन अपराधी को अवैध हथियार एवं जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। मामले में थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि जिला आसूचना इकाई बेगूसराय एवं एसटीएफ एसओजी 03 के द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि पी पी ज्वेलर्स में लूटकांड का आरोपी रसीदपुर के पास घूम रहा है। वह कोई बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है।

टॉप टेन में शामिल अपराधी को बछवाड़ा पुलिस ने एक देशी पिस्टल व् दो जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार 2सूचना प्राप्त होते ही बछवाड़ा थाना की पुलिस टीम ने एनएच 28 पर वाहन चेक करने लगा तभी पुलिस बल को देखते ही एक अज्ञात युवक भागने लगा। भागते देख पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड लिया। पूछताछ करने पर पता चला कि गिरफ्तार युवक समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के गद्दों वाजिदपुर निवासी रामनरेश झा के 25 वर्षीय पुत्र शिवम् झा के रूप मे हुई।

टॉप टेन में शामिल अपराधी को बछवाड़ा पुलिस ने एक देशी पिस्टल व् दो जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार 3गिरफ्तार वारंटी से एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। गिरफ्तार युवक पर दलसिंहसराय थाना एवं नगर थाना में आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार युवक ने पूछताछ करने पर उसने लुट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। पुलिस उक्त आरोपी पर मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत बेगूसराय भेज दिया।

Share This Article