समस्तीपुर: उजियारपुर में सड़क हादसे के बाद आक्रोश: मृतक के परिजनों ने शव रखकर एनएच-28 जाम किया

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

जिले के उजियारपुर थाना अंतर्गत चाँदचौर रामनगर निवासी अविनाश कुमार की सड़क हादसे में घायल होने व दो दिनों बाद ईलाज के दौरान हुई मौत के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मृतक के शव के साथ चाँदचौर मध्य पंचायत के महावीर चौक के पास एनएच-28 पर बुधवार 19 नवम्बर की अहले सुबह से शव रखकर एनएच-28 पर यातायात बाधित कर दिया 

तथा इस हादसे में शामिल अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने व मृतक के परिवार को उचित मुआवजा राशि देने की मांग करने लगे। एनएच-28 बाधित रहने के कारण बेगुसराय मुजफ्फरपुर मार्ग पर करीब दो किलोमीटर में गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी।

 समस्तीपुर: उजियारपुर में सड़क हादसे के बाद आक्रोश: मृतक के परिजनों ने शव रखकर एनएच-28 जाम किया 2स्थानीय लोगों ने इसकी सुचना उजियारपुर थाना को भी दिया, लेकिन सड़क जाम के करीब दो घंटा बाद तक भी उजियारपुर पुलिस मौके पर नही पहुंची थी। वहीं दुसरी ओर सड़क जाम की सुचना मिलते ही 10 मिनट के अंदर उजियारपुर बीडीओ संजीव कुमार जाम स्थल पर पहुंच मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना का चेक उपलब्ध करा दिया तथा समझा-बुझाकर सड़क जाम भी समाप्त करवा दिया। 

समस्तीपुर: उजियारपुर में सड़क हादसे के बाद आक्रोश: मृतक के परिजनों ने शव रखकर एनएच-28 जाम किया 3हालांकि मौके पर उजियारपुर पुलिस के नहीं पहुंचने के कारण शव को पोस्टमार्टम में नही भेजा जा सका है। घटना के संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधी हरिवल्लभ प्रसाद ने बताया कि, चांदचौर रामनगर निवासी सीताराम पासवान के 35 वर्षिय पुत्र अविनाश कुमार सोमवार 17 नवम्बर की रात करीब 10 बजे खाना खाकर एसएच- 88 के किनारे चहलकदमी कर रहे थे।

 समस्तीपुर: उजियारपुर में सड़क हादसे के बाद आक्रोश: मृतक के परिजनों ने शव रखकर एनएच-28 जाम किया 4इसी दौरान वह तेज रफ्तार किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसे परिजनों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से ईलाज के लिए, एक निजि क्लिनिक में भर्ती कराया। जहां दो दिनों बाद बुधवार 19 नवम्बर की अहले सुबह ईलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी। 

जिसके बाद मृतक के आक्रोशित परिजनों ने शव के साथ एनएच-28 को चांदचौर महावीर चौक के पास जाम कर दिया है। सुचना देने के करीब एक घंटा बाद तक पुलिस मौके पर नही पहुंची है।

Share This Article