डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कल्याणपुर से जेडीयू प्रत्याशी और बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी एक होटल की लिफ्ट में करीब एक घंटे तक फंसे रहे। जानकारी के अनुसार, मंत्री अपने समर्थकों के साथ चौथी मंजिल से नीचे आ रहे थे, तभी अचानक लिफ्ट बीच में ही रुक गई।

अंदर मौजूद लोगों ने तुरंत सायरन और अलार्म सिस्टम बजाया, जिसके बाद होटल कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत अभियान शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद आखिरकार लिफ्ट का दरवाजा तोड़कर मंत्री और उनके समर्थकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
घटना के बाद होटल प्रबंधन की लापरवाही को लेकर सवाल उठने लगे हैं। समर्थकों ने कहा कि यह बड़ी सुरक्षा चूक है और इसकी जांच होनी चाहिए। वहीं स्थानीय प्रशासन मामले की जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गया है।
मंत्री हजारी सुरक्षित हैं और उन्होंने कहा कि समय रहते कार्रवाई न होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट