समस्तीपुर: जयनगर से दानापुर पटना जाने वाली मिथिला वासियों के वरदान इंटरसिटी ट्रेन हुई जर्जर पब्लिक पस्त पदाधिकारी मस्त

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर रेल मंडल मुख्यालय से गुजरने वाली इंटरसिटी जो मिथिला वाशियो के लिए वरदान से कम नहीं हैँ लेकिन अब पूरी तरह से जर्ज़र हो चुकी हैँ!जयनगर से दानापुर -पटना जाने के लिए मिथिला वाशियो के लिए वरदान से कम नहीं हैँ इंटरसिटी एक्सप्रेस! लेकिन वर्षो से इसके रखरखाव के लिए पत्रकारों के द्वारा इस ट्रैन में जो कमिया हैँ उसको उजागर किया जाता रहा हैँ

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: जयनगर से दानापुर पटना जाने वाली मिथिला वासियों के वरदान इंटरसिटी ट्रेन हुई जर्जर पब्लिक पस्त पदाधिकारी मस्त 2लेकिन इस बार फिर से इस ट्रैन का पड़ताल किया गया तो पिछले बार से भी बुरा हाल में ट्रैन हैँ,सीट फटा हुआ बेसिन टुटा हुआ बाथ रूम का हाल पिछले बार से भी ज्यादा बुरा  हैँ!इस बार तो पूरा आर पार दिख रहा हैँ जिसमे कोई महिला का जाना असंभव हैँ क्योंकी गेट के निचे से पूरी तरह टुटा हुआ हैँ खिड़की टुटा हुआ है।

समस्तीपुर: जयनगर से दानापुर पटना जाने वाली मिथिला वासियों के वरदान इंटरसिटी ट्रेन हुई जर्जर पब्लिक पस्त पदाधिकारी मस्त 3समस्तीपुर मंडल से गुजरने वाली ट्रैन का ये हाल हैँ लेकिन किसी अधिकारी की नजर पडती हैँ न ही किसी कर्मचारी को कोई फर्क पड़ता हैँ!

समस्तीपुर: जयनगर से दानापुर पटना जाने वाली मिथिला वासियों के वरदान इंटरसिटी ट्रेन हुई जर्जर पब्लिक पस्त पदाधिकारी मस्त 4मंडल रेल प्रबंधक और महाप्रबंधक से अनुरोध होगा इस  जानकी की भूमि से निकलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रैन की ओर धयान देने की अति अवश्कता हैँ!

Share This Article