नालंदा: खिरौना में भूपेश बघेल का नीतीश सरकार पर किया तीखा हमला, कहा– बिहार में BJP चला रही सरकार, कानून-व्यवस्था ध्वस्त

DNB Bharat Desk

नालंदा जिले के रहूंई प्रखंड के खिरौना गांव में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने महागठबंधन प्रत्याशी उमैयर खान के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील की।

- Sponsored Ads-

कार्यक्रम के दौरान बघेल ने मोकामा में जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या को लेकर बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और पर्दे के पीछे से भारतीय जनता पार्टी सत्ता चला रही है।

नालंदा: खिरौना में भूपेश बघेल का नीतीश सरकार पर किया तीखा हमला, कहा– बिहार में BJP चला रही सरकार, कानून-व्यवस्था ध्वस्त 2उन्होंने सवाल उठाया कि यदि बिहार में सचमुच सुशासन है तो पूर्व विधायक अनंत सिंह पर 24 घंटे में कार्रवाई क्यों नहीं हुई? बघेल ने निर्वाचन आयोग की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाए।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वे नीतीश कुमार के नाम पर वोट मांगते हैं, लेकिन नीतीश को बोलने तक नहीं दिया जाता। बघेल ने दावा किया कि बिहार की सरकार अब नीतीश कुमार नहीं बल्कि बीजेपी चला रही है और चुनाव के बाद बीजेपी नीतीश कुमार को दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाल बाहर फेंक देगी।

Share This Article