डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिले के रहूंई प्रखंड के खिरौना गांव में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने महागठबंधन प्रत्याशी उमैयर खान के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान बघेल ने मोकामा में जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या को लेकर बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और पर्दे के पीछे से भारतीय जनता पार्टी सत्ता चला रही है।
उन्होंने सवाल उठाया कि यदि बिहार में सचमुच सुशासन है तो पूर्व विधायक अनंत सिंह पर 24 घंटे में कार्रवाई क्यों नहीं हुई? बघेल ने निर्वाचन आयोग की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाए।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वे नीतीश कुमार के नाम पर वोट मांगते हैं, लेकिन नीतीश को बोलने तक नहीं दिया जाता। बघेल ने दावा किया कि बिहार की सरकार अब नीतीश कुमार नहीं बल्कि बीजेपी चला रही है और चुनाव के बाद बीजेपी नीतीश कुमार को दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाल बाहर फेंक देगी।
डीएनबी भारत डेस्क