डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय के जीडी कॉलेज मैदान में आगामी 29 अप्रैल को आयोजित अमित शाह के विशाल जनसभा व लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कुसमहौत, नीमा,चांदपुरा सहित अन्य जगहों पर एनडीए गठबंधन के संयोजक सह जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय के नेतृत्व मे बैठक आहूत की गई।
बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा ,भाजपा के प्रदेश मंत्री संतोष रंजन राय , जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह, जिला प्रवक्ता शुभम कुमार भाजपा नेता निरंजन प्रसाद सिंह सहित अन्य मौजूद थे। बैठक में आगामी 29 अप्रैल को अमित शाह के सभा में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर रूपरेखा तैयार की गयी।मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष रुदल राय ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार और केंद्र में नरेंद्र मोदी ने जितना काम किया है
आज तक किसी भी सरकार ने उतना काम नहीं किया है हम सभी अधिक से अधिक मत देकर गिरिराज सिंह को फिर से सांसद बनाकर नीतीश कुमार व नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करेंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा ने उपस्थित लोगों से अमित शाह के सभा में शामिल होने का निमंत्रण दिया। भाजपा के प्रदेश मंत्री संतोष रंजन राय ने कहा कि जीडी कॉलेज के मैदान में अमित शाह का ऐतिहासिक जनसभा होगा।
जिला प्रवक्ता शुभम कुमार ने कहा कि देश के यशस्वी गृह मंत्री बतौर गृह मंत्री पहली बार बेगूसराय आ रहे हैं इसको लेकर तमाम भाजपा तथा एनडीए के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है ।हजारों हजार की संख्या में लोग अपने लोकप्रिय नेता को सुनने जीडी कॉलेज पहुंचेंगे।मौके पर जिला पार्षद पुष्पा कुमारी, कुमार सौरभ, मनोहर महतो, अशोक राय,पवन राय, अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष उमेश सदा सहित जदयू, भाजपा व हम पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
डीएनबी भारत डेस्क