राजद नेत्री आयशा फातीमा ने कहा “दो EPIC कार्ड का मुद्दा सिर्फ बहाना, असली निशाना तेजस्वी यादव,चुनाव आयोग को सोचना होगा, तेजस्वी यादव को डेमोरलाइज करने की कोशिश नाकाम,बदलाव से डर रही है सत्ता।
डीएनबी भारत डेस्क

आरजेडी नेत्री आयशा फातिमा ने बिहार शरीफ कागजी मोहल्ले स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता आयोजित कर सरकार पर तीखा हमला बोला। प्रेस वार्ता के दौरान समाजसेवी यासिर इमाम और टूप टुप मल्लिक भी मौजूद रहे।
उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई सत्ता पक्ष की पार्टियां उन्हें बदनाम करने की साजिश रच रही हैं। आयशा फातिमा ने कहा, “बिहार में बदलाव की बयार चल रही है। तेजस्वी यादव लगातार जनता के बीच जा रहे हैं और यही वजह है कि सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि उन्हें डेमोरलाइज किया जा सके।”
उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष पहले तेजस्वी यादव के परिवार और उनकी निष्ठा को लेकर सवाल खड़े किए गए और जब इसमें भी सफलता नहीं मिली, तो अब दो-दो EPIC (मतदाता पहचान पत्र) का मुद्दा खड़ा किया जा रहा है।
R,आरजेडी नेत्री ने चेतावनी दी कि एसआईआर रिपोर्ट के बहाने तेजस्वी यादव को फंसाने की कोशिश हो रही है, जबकि चुनाव आयोग को भी किसी ठोस कार्रवाई से पहले इस पर गंभीरता से विचार करना होगा।
डीएनबी भारत डेस्क