समस्तीपुर: रोसड़ा में गरजे अमित शाह — “लालू-राबड़ी ने बिहार को दिए सिर्फ घोटाले”, एनडीए के ‘पांच पांडवों’ से दिलाई विकास की गारंटी

DNB Bharat Desk

बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक तापमान तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसी बीच बुधवार को देश के गृह मंत्री अमित शाह ने रोसड़ा अनुमंडल के कर्पूरी ठाकुर स्टेडियम में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। मंच से शाह ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला, व्यंग्य किया और ‘जंगलराज’ के दौर की याद दिलाते हुए जनता से सवाल पूछा — “क्या बिहार फिर उसी भय और भ्रष्टाचार के दौर में लौटना चाहता है?”

- Sponsored Ads-

अमित शाह ने कहा, “लालू और राबड़ी देवी ने बिहार को सिर्फ घोटाले दिए — चारा घोटाला, नौकरी के बदले ज़मीन घोटाला, होटल घोटाला, एक्सपोर्ट घोटाला और बेहिसाब संपत्ति का घोटाला। बताइए, क्या ये ‘महाठगबंधन’ बिहार का भला करेगा?” सभा के दौरान उन्होंने एनडीए की एकता को महाभारत के ‘पांडवों’ से जोड़ा।

समस्तीपुर: रोसड़ा में गरजे अमित शाह — “लालू-राबड़ी ने बिहार को दिए सिर्फ घोटाले”, एनडीए के ‘पांच पांडवों’ से दिलाई विकास की गारंटी 2 शाह ने कहा, “हमारे पास पाँच पांडव हैं — मोदी जी का साथ, नीतीश जी का नेतृत्व, चिराग पासवान का जोश, जीतन राम मांझी की तपस्या और उपेंद्र कुशवाहा का अनुभव। ये पाँचों मिलकर बिहार को विकास की नई दिशा देंगे।”

समस्तीपुर: रोसड़ा में गरजे अमित शाह — “लालू-राबड़ी ने बिहार को दिए सिर्फ घोटाले”, एनडीए के ‘पांच पांडवों’ से दिलाई विकास की गारंटी 3‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से पूरा मैदान गूंज उठा। भीड़ में जोश था, लेकिन सवाल भी थे। कई लोगों ने कहा कि भाषण में उत्साह तो था, मगर स्थानीय मुद्दों पर चुप्पी रही।रोसड़ा की जनता उम्मीद कर रही थी कि गृह मंत्री कुछ बड़ा ऐलान करेंगे — जैसे जिला का दर्जा, नया कॉलेज या रोजगार से जुड़ा कोई प्रोजेक्ट, लेकिन भाषण के अंत तक फोकस सिर्फ राजनीति और विरोधियों पर हमले तक ही सीमित रहा।

समस्तीपुर: रोसड़ा में गरजे अमित शाह — “लालू-राबड़ी ने बिहार को दिए सिर्फ घोटाले”, एनडीए के ‘पांच पांडवों’ से दिलाई विकास की गारंटी 4सभा खत्म होने के बाद भी चर्चा जारी रही। किसी ने कहा, “भाषण जोशीला था, पर मुद्दे पुराने।” वहीं, एक अन्य युवक ने व्यंग्य में कहा, “हर बार महाभारत सुनाते हैं, विकास की गीता कौन पढ़ेगा?”

Share This Article