डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर लोजपा नगर कार्यालय पर आगामी विधानसभा की तैयारी को लेकर कोर कमिटी की अहम बैठक की गई जिसमे चार विधानसभा कल्याणपुर, वारीसनगर, रोसड़ा और सरायरंजन मे पंचायत स्तर पर मीटिंग करके लोगो को जागरूक किया जायेगा और इस बार सही लोगो को चुनने का काम करें ताकि क्षेत्र का विकास का मुद्दा अहम हो।

वर्षो से विभिन्न पार्टियों और विधायक सांसद के द्वारा ठगे जाने के कारण जो विकास नहीं हुआ!विकास नहीं होने के कारण हर बार बाहरी लोगो को मौका देना या जो स्थानीय है वो जितने के पहले लम्बी लम्बी वादा करके जितने के बाद भाग जाती है। बैठक के दौरान जिला मिडिया प्रभारी उमाशंकर मिश्र ने कहा कि आज की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।
कुछ विधान सभा का चुनाव किया गया है जहां पंचायत स्तर से काम करना है। पुछे जाने पर उन्होंने बताया कि आगामी विधान सभा चुनाव में बदलाव होगा, जिसका परिणाम है कि कभी बिहार सरकार के मंत्री पाण्डेय जीतो कभी श्रवण कुमार को आम लोग खदेर कर पीट रहे हैं तो कहीं अशोक चौधरी ये सब बदलाव का ही तो देन है। नई सरकार के साथ नया बिहार बनेगा और बदलाब होगा।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट