कांग्रेस के नेता राहुल गांधी व राजद के नेता तेजस्वी यादव बिहार में फिर से जंगल राज लाना चाहते हैं – अमित साह

DNB Bharat Desk

भगवानपुर 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव केन्द्र में प्रधानमंत्री या राज्य में मुख्यमंत्री बनाने का चुनाव नहीं है। यह चुनाव बिहार में फिर जंगल राज की पुनः वापसी नहीं हो। बिहार में हत्या , अपहरण, फिरौती की सरकार फिर से नहीं लौटे इसके लिए चुनाव हो रहा है। उक्त उद्गार प्रखंड कार्यालय मुख्यालय में एनडीए गठबंधन के प्रत्याशीयों के समर्थन में आयोजित विशाल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भारत के गृहमंत्री अमित शाह  ने व्यक्त किया।

- Sponsored Ads-

उन्हेंने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी व राजद के नेता तेजस्वी यादव बिहार में फिर से जंगल राज लाना चाहते हैं। अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो फिर से बिहार में मार-काट मचेगा। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी यहां आये तो पुछना कि क्या वह घुसपैठिया राज़ स्थापित करना चाहते हैं। उन्होंने जनता से पुछा जो घुसपैठिया हमारा हक़ मार रहा है तथा यहां आतंक मचाना चाहता है उसे यहां से निकाला जाना नहीं चाहिए? लोगों ने कहा कि हां इसे भगाना चाहिए ।उसे कौन निकाल रहा है? उसे नरेंद्र मोदी ही देश से निकाल सकते हैं।

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी व राजद के नेता तेजस्वी यादव बिहार में फिर से जंगल राज लाना चाहते हैं – अमित साह 2भारत को पीएफआई इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं यह संगठन देश में आतंकी संगठन को बढ़ावा देते हैं तथा हमारे देश के विरोधी उसे शरण देते हैं तथा उसे बढ़ावा देने का काम करते हैं। ऐसे संगठन पर नकेल कसने तथा उसपर प्रतिबंध लगाने का काम भाई नरेन्द्र मोदी ने किया है। उन्होंने कहा कि इस देश के लिए नक्सलवाद भी बड़ा खतरा था जिसे मोदी जी ने ही समाप्त करने का विरा उठाया है। बहुत हद तक नक्सलवाद देश से समाप्त हो गया है शेष नक्सली भी निकट भविष्य में समाप्त कर दिया जाएगा।

उन्होंने सोनिया और लालू यादव पर तंज़ कहते हुए कहा कि कांग्रेस तथा राजद परिवारवादी पार्टी है। इस में एक ही परिवार के लोग प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री बन सकते हैं। सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं तथा लालू यादव अपने बेटे तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। उन्हें देश और राज्य की चिंता नहीं है। उन्हें सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाना है। लेकिन न केन्द्र में प्रधानमंत्री का सीट खाली है और न ही बिहार में अगले 2029 तक मुख्यमंत्री की सीट खाली है।लालू प्रसाद यादव जातिवादी नेता हैं और जो जातिवादी नेता है वह भला आम आदमी का क्या भला कर सकता है।

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी व राजद के नेता तेजस्वी यादव बिहार में फिर से जंगल राज लाना चाहते हैं – अमित साह 3उन्होंने बेगूसराय में स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए काम की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बेगूसराय जिला में चल रहे केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे दर्जनों योजनाओं को बताया तथा इसके लिए गिरिराज सिंह तथा नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। तथा कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन दस वर्षों में बिहार को 18 हजार करोड़ रुपए दिए लेकिन राहुल गांधी तथा लालू यादव ने क्या दिया? उन्होंने लोगों से प्रश्न किया कि बताइए लालू ने किया दिया तथा श्रोताओं ने कहा कि कुछ नहीं दिया तब श्री शाह ने कहा कि आप लोग झूठ बोलते हैं। लालू प्रसाद यादव ने बिहार को जंगल राज दिया । भ्रष्टाचार दिया, घोटाला दिया ।

उन्होंने कहा कि कश्मीर हमारा है या नहीं वहां से 370 धारा हटना चाहिए था या नहीं। लोगों कहा तो इसे किस ने समाप्त किया। श्री शाह ने कहा कि राहुल गांधी तथा तेजस्वी यादव ने कहा था कि कश्मीर से अगर 370 धारा हटेगा तो देश में खून की नदियां बहेंगी लेकिन मोदी जी ने 370  भी खत्म कर दिया खून की नदियां क्या एक पत्थर भी नहीं चला। उन्होंने बछवाड़ा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मेहता, तेघड़ा से प्रत्याशी रजनीश कुमार, बेगूसराय से प्रत्याशी कुंदन कुमार सहित सभी एनडीए प्रत्याशी को जिताने की अपील की।

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी व राजद के नेता तेजस्वी यादव बिहार में फिर से जंगल राज लाना चाहते हैं – अमित साह 4भाषण की शुरुआत उन्होंने बेगूसराय के प्रसिद्ध शक्तिपीठ लखनपुर दुर्गा, सिमरिया धाम सहित अन्य धरोहर के जयकारों से की तथा राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर को लोकतंत्र का सिपाही बताया। प्रखंड कार्यालय परिसर में हेलिकॉप्टर जैसे ही उतरा उत्साहित लोगों ने उनके समर्थन में जमकर नारे लगाने लगे। सभा में स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह, निवर्तमान विधायक सुरेंद्र मेहता, कुंदन कुमार, रजनीश कुमार सहित एनडीए के अनेक नेता उपस्थित थे। पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात थे तथा सुरक्षा की निगरानी कर रहे थे। ठीक ग्यारह बजे से लोगों की भीड़ जुटने लगी थी। लगभग एक किलोमीटर दूर तक गाड़ियों का जाम लगा रहा।

Share This Article