भगवानपुर पुलिस ने 15 लीटर देशी शराब के साथ एक कारोबारी को किया गिरफ्तार

DNB Bharat Desk

भगवानपुर पुलिस ने एक देशी शराब कारोबारी को देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार एवं तेयाय पुलिस ने तीन फरार आरोपी को किया गिरफ्तार इस संबंध में थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नौला  गांव निवासी नावलीकी पासवान के पुत्र दिनेश पासवान को उसके घर से 15 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर व्यवहार न्यायालय  बेगूसराय भेज दिया गया

- Sponsored Ads-

भगवानपुर पुलिस ने 15 लीटर देशी शराब के साथ एक कारोबारी को किया गिरफ्तार 2वहीं दूसरी तरफ तेयाय ओपी अध्यक्ष कुमारी निकिता भारती ने थाना कांड संख्या 259/25 मारपीट के आरोपी स्वर्गीय प्रभुनारायण पाठक के पुत्र अविनाश पाठक को एवं 260/25 मारपीट के आरोपी स्वर्गीय प्रभु नारायण पाठक के पुत्र मंटुन पाठक एवं मंटून पाठक के पुत्र अमन कुमार  ग्राम तीनों ग्राम बुढ़िबन को गिरफ्तार कर व्यवहार न्यायालय बेगूसराय भेज दिया

Share This Article