डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/वीरपुर-किसी ने ठीक ही कहा है कि जब प्यार प्रवान चढ़ता तो दिवाने लोक लाज को भूल वो समाज व परीवार के लिए हर अशोभनीय काम को कर गुजरता जिससे लोग उक्त आशिक व आशिकी को निचता की दृष्टि कोण से तो देखते ही हैं।उपर से उसे जिंदगी भर ओहल्हाना के साथ निंदा भी करते हैं।

इसी कड़ी में वीरपुर थाना में पदस्थापित महिला पुलिस पदाधिकारी माया कुमारी ने वीरपुर थाना कांड संख्या 187/25 के नामजद चार बच्चों के पिता चांदवारा वार्ड नं 19 के निवासी श्री राम यादव के पुत्र सुमन कुमार को प्रेमिका के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया है। इस संबंध में थाना पर मौजूद दोनों पक्षों के आए हुए लोगों ने बताया कि सुमन चार बच्चों का बाप है।जो दो बच्चों की मां को लेकर फरार हो गया। इसके लिए सुमन अपनी सगी पत्नी सहित बच्चों को मार पीट कर घर से भी भगा दिया है।

वहीं प्रेमिका के परीजनों ने बताया कि एक बच्चे को मां के यहां छोर दी और दुसरे बच्चे को लेकर चार बच्चों के पिता संग फरार हो गयी है।इस संबंध में मामले की तहकीकात कर रहे पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले को लेकर संभावीत ठिकानों पर छापेमारी किया जा रहा था। आज पुलिस के दवीस को लेकर दोनों थाना पर आया।जिसे पुलिस अभिरक्षा में आगे की कार्रवाई हेतु न्यायालय भेज दिया गया है।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट