पूर्व मंत्री नौशाद आलम बोले – लालू-राबड़ी राज में मुस्लिम समाज ठगाया, नीतीश कुमार के शासन में हो रहा है सर्वांगीण विकास
डीएनबी भारत डेस्क

जनता दल यूनाइटेड के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ द्वारा बुधवार को खगड़िया के गौशाला रोड स्थित मंडप विवाह भवन में भव्य अल्पसंख्यक जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सह वक्फ कमिटी के जिला सचिव मोहम्मद शहाब उद्दीन ने की, जबकि मंच संचालन जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने शायराना अंदाज़ में किया।
कार्यक्रम की शुरुआत जेएनकेटी इंटर विद्यालय मैदान से निकाली गई मोटरसाइकिल रैली से हुई, जिसमें सैकड़ों अल्पसंख्यक कार्यकर्ता गाजे-बाजे और नीतीश कुमार जिंदाबाद, जदयू जिंदाबाद, “2025 से 2030 – फिर से नीतीश” जैसे नारों के साथ शामिल हुए।
पूर्व मंत्री नौशाद आलम का तीखा हमला मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जनाब नौशाद आलम ने लालू-राबड़ी शासनकाल पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि उस दौर में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए ना के बराबर काम हुए। उन्होंने कहा, “कब्रिस्तान की घेराबंदी और मदरसा भवन के लिए भी हमें चंदा जुटाना पड़ता था। लेकिन जबसे नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हैं, अल्पसंख्यकों के सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक और राजनीतिक सशक्तिकरण का मार्ग खुला है।
खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट