डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/तेघड़ा- संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा में भगवान सूर्य को समर्पित छठ पूजा एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही धूमधाम और पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ किया गया। विद्यालय के प्रातःकालीन प्रार्थना सभा परिसर में शिक्षक भीम कुमार के निर्देशन तथा शिक्षिका प्रीति प्रिया एवं भारती सिंह के सहयोग से विधिवत छठ पूजा सम्पन्न की गई। कार्यक्रम में अनिषा, आराध्या, सुहानी, राधा, सुप्रिया, प्राची, हर्ष राज, अभिजीत, आर्यन, अर्श, रवि रंजन एवं तेजस्वी आनंद सहित अनेक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक श्री सुनील कुमार सिंह ने कहा कि छठ पूजा और रंगोली प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को भारतीय सभ्यता, संस्कृति और कला से जोड़ना तथा उनमें संस्कारों का संचार करना है। उन्होंने कहा कि छठ पर्व सूर्य देव की उपासना के माध्यम से प्रकृति, जल और वायु के संरक्षण का संदेश देता है। वहीं रंगोली भारतीय परंपरा का प्रतीक है, जो घर-परिवार के वातावरण को पवित्र बनाती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती तनु सौरभ ने कहा कि सूर्य देव को समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। उनकी पूजा जीवन में प्रगति और कल्याण की कामना को दर्शाती है। उन्होंने आगे कहा कि रंगोली परंपरा और कला का ऐसा संगम है जो समाज में एकता, प्रेम और आनंद का वातावरण निर्मित करता है।
कार्यक्रम में संगीत शिक्षक प्रफुल्ल कुमार की रचना ‘कहाँ बैठल बारी छठी मयया’ की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति आयुषी, कुमकुम, दिव्यज्योति, स्नेहा, लता सुमन और अनामिका द्वारा की गई, जिसे दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहा।
कार्यक्रम के सफल संचालन में समन्वयक श्री राम कुमार मिश्रा, उप-प्राचार्य संजीव कुमार मिश्रा, राम पुनीत राय, अविनाश कुमार, संजीत कुमार, प्रेम माधुरी, कंचन कुमारी, राकेश कुमार, संजीव कुमार सिंह सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।
डीएनबी भारत डेस्क