डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/सिमरिया-सर्वमंगला सिद्धाश्रम कालीधाम सिमरिया धाम से शुक्रवार को वैदिक मंत्रोचारण और धर्म ध्वज के साथ कार्तिक कल्पवास, 25 का प्रथम परिक्रमा निकलेगी। जिसकी शोभा में चार चांद लगाने के लिए गाजे बाजे, हाथी, ऊंट, घोड़े भी शामिल रहेगें। इस दौरान हर संतों श्रद्धालों के हाथ में धर्म ध्वज रहेगा साथ ही अक्षत, पुष्पों की वर्षा होगी।

वहीं इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सर्वमंगला सिद्धाश्रम कालीधाम सिमरिया धाम के मीडिया प्रभारी नीलमणि ने बताया कि 17 अक्टूबर 25 रंभा एकादशी शुक्रवार को क्षेत्र की प्रथम परिक्रमा।परिक्रमा का समय पूर्वाह्न साढ़े सात बजे से है। शनिवार 18 अक्टूबर 25 धनतेरस अमृत प्राप्ति दिवस । 22 अक्टूबर 25 शुक्ल प्रतिपदा बुधवार को महा कवि कालिदास जयंती।25 अक्टूबर 25 कार्तिक शुक्ल चतुर्थी शनिवार को नहाए खाय क्षेत्र की द्वितीय परिक्रमा।
03 नवंबर 25 कार्तिक शुक्ल त्रयोदशी सोमवार को क्षेत्र की तृतीय परिक्रमा सह विद्यापति स्मृति दिवस व राष्ट्रकवि दिनकर स्मृति दिवस मनाया जाएगा। आगे उन्होंने बताया कि सर्वमंगला सिद्धाश्रम में ज्ञान मंच से नित्य भागवत महात्म्य कथा प्रातः स्मरणीय परम पूज्य गुरूदेव स्वामी चिदात्मन जी महाराज के मुखारविंदों से श्रवण करें। इस सभी पुनीत अवसर पर अधिक से अधिक श्रद्धालु भाग लेकर धर्म और सत्य का साक्षी तथा पुण्य का बारभागी बनें।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट