डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय। विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेश में रहकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उम्मीदवार की घोषणा करने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तीखा प्रहार किया है।

उन्होंने कहा “राहुल गांधी को लेकर जैन जी ने एक बार कहा था ‘नेपो किड्स’। मैं कहूंगा यह ‘नेपाल बॉय’ हैं। बड़े बाप के बेटे हैं, लाल बाबा हैं। अगर विदेश से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर उम्मीदवार घोषित करेंगे, तो फिर वोटर भी उनसे वर्चुअल ही मिल लेगा। राहुल गांधी नॉन-सीरियस लीडर हैं, जो भारत को गाली देना और देश के भीतर भ्रम फैलाना ही अपना काम समझते हैं।
ममता बनर्जी द्वारा देश में भाजपा के एनआरसी लागू करने के बयान पर गिरिराज सिंह ने पलटवार करते हुए कहा “ममता बनर्जी अपने आप को भारत के एक राज्य का मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि बंगाल का प्रधानमंत्री समझती हैं। बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति यह है कि न सांसद सुरक्षित हैं, न आम जनता। सिर्फ रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमान ही सुरक्षित हैं, वही सत्ता चला रहे हैं।
सीएए के समय उन्होंने भ्रम फैलाया था। अब अगर एनआरसी लागू होता है तो इसमें गलत क्या है? क्या देश के नागरिकों का राष्ट्रीय पहचान पत्र नहीं होना चाहिए? होना चाहिए। इसका विरोध केवल वोट बैंक की राजनीति के लिए किया जा रहा है।
अयोध्या बम ब्लास्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा अभी पूरी जानकारी मेरे पास नहीं है, लेकिन यह घटना अत्यंत दुखद है। अब तक इंडी गठबंधन के किसी भी नेता की प्रतिक्रिया नहीं आई है। उनकी प्रतिक्रिया तब आती है जब मस्जिद में ब्लास्ट हो। लेकिन योगी जी की सरकार में अपराधी बच नहीं पाएगा। जिसने भी यह कुकर्म किया है, उसे कड़ी सजा मिलेगी।
डीएनबी भारत डेस्क