कैमुर: मोहनिया में दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर लूटे 2 लाख रुपये और लैपटॉप

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के बमहौर ब्रह्मस्थान के पास मंगलवार को दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि तीन बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर एक सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये नगद और लैपटॉप लूट लिया।

पीड़ित की पहचान बमहौर खास निवासी कृष्णा पांडेय के रूप में हुई है, जो डीबीजीवी बैंक के सीएसपी केंद्र का संचालन करते हैं। मंगलवार की सुबह करीब 10:30 बजे वे अपने बमहौर शाखा से पानापुर स्थित दूसरे सीएसपी केंद्र जा रहे थे। इसी दौरान ब्रह्मस्थान के पास तीन बाइक सवार अपराधियों ने उनकी बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया और हथियार दिखाकर उनके पास रखे बैग से 2 लाख रुपये और लैपटॉप लूट लिया।

कैमुर: मोहनिया में दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर लूटे 2 लाख रुपये और लैपटॉप 2वारदात के दौरान अपराधियों ने कृष्णा पांडेय का मोबाइल फोन भी छीन लिया, लेकिन कुछ दूरी पर जाकर मोबाइल को सड़क किनारे फेंक दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मोहनिया थानाध्यक्ष और डीआईयू की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू किया।

बुधवार को मामले पर मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि घटना के बाद पीड़ित द्वारा तुरंत आवेदन नहीं दिया गया था, जबकि लूट का बताया गया लैपटॉप उनके ही दूसरे सीएसपी शाखा पानापुर से बरामद कर लिया गया है।

कैमुर: मोहनिया में दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर लूटे 2 लाख रुपये और लैपटॉप 3डीएसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध प्रतीत होता है, फिर भी पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना वास्तविक है या किसी अन्य कारण से गढ़ी गई कहानी।

वहीं, स्थानीय लोगों में दिनदहाड़े हुई इस वारदात को लेकर दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और पुलिस को ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

Share This Article