समस्तीपुर में लोक जनशक्ति पार्टी एवं दलित सेना के संस्थापक स्व रामविलास पासवान की पुण्यतिथि मनाई गयी

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी जिला एवं नगर कार्यालय समस्तीपुर में लोक जनशक्ति पार्टी एवं दलित सेना के संस्थापक,पूर्व केन्द्रीय मंत्री,दलितों व पिछड़ों के मसीहा” पद्म भूषण स्वर्गीय रामविलास पासवान जी की पुण्यतिथि मनाई गई।

- Sponsored Ads-

इस अवसर पर जिला मिडिया प्रभारी सह नगर अध्यक्ष उमाशंकर मिश्र ने उनकी जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वो छात्र जीवन से ही गरीबों, शोषितों पर होने वाले जुल्म के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहे यही कारण है कि उन्होंने डीएसपी की नौकरी को त्याग कर सेवा भावना से राजनीतिक शुरू की। उन्होंने कहा कि वो आठ बार लोकसभा और दो बार राज्यसभा के सदस्य के अलावा कई बार केंद्र में मंत्री रहें।उन्हें गरीबों,शोषितों दलितों के मसीहा के रूप में जाना जाता रहा है।

समस्तीपुर में लोक जनशक्ति पार्टी एवं दलित सेना के संस्थापक स्व रामविलास पासवान की पुण्यतिथि मनाई गयी 2मौके पर पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी सह नगर अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ,दलित सेना जिला अध्यक्ष राजा पासवान, खानपुर प्रखंड अध्यक्ष अरविंद पासवान, उजियारपुर प्रखंड अध्यक्ष सुदेश्वर दास, जिला उपाध्यक्ष प्रभु कुशवाहा, जिला सचिव मंजय कुमार पासवान, अंटू द्विवेदी, जिला सचिव राजेश कुमार दास, संतोष कुमार, उपस्थित थे।

Share This Article