डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर जिला के मथुरापुर अल्फा हॉस्पिटल में राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ट की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष फैयाज अहमद ने की ज़िस्मे खानपुर प्रखण्ड के प्रखण्ड के पद पर हाफिज, मो मकसूद आलम, ताजपुर प्रखण्ड के प्रखण्ड अध्यक्ष के पद पर शफीउर रजा उर्फ(चुन्नु बाबू)समस्तीपुर जिला के जिला उपध्याक्ष के पद पर ,
मो शाहजंहा साहब,जिला महासचिव के पद पर ज़ेयाउल्लाह उस्मानी शाहब, मोआमिर शाद, मो असगर अंसारी, मो मुर्शिद खान, समस्तीपुर जिला के जिला सचिब के पद पर सय्यद अख़लाश अहमद साहब को मनोनीत किया गया है!
- Sponsored Ads-

इस मौके पर उपस्थित जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ट, फैयाज अहमद, सैय्यद महताब आलम, डॉ. शाहनवाज अख्तर, जेयाउल हक सोनू, वाहिद शाहब, आदी मौजुद थे।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट