समस्तीपुर: राजद जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक का हुआ आयोजन, जिला कमेटी का किया गया विस्तार

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर जिला के मथुरापुर अल्फा हॉस्पिटल में राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ट की बैठक हुई जिसकी अध्‍यक्षता जिला अध्यक्ष फैयाज अहमद ने की ज़िस्मे  खानपुर प्रखण्ड के प्रखण्ड के पद पर हाफिज, मो मकसूद आलम, ताजपुर प्रखण्ड के प्रखण्ड अध्यक्ष के पद पर शफीउर रजा उर्फ(चुन्नु बाबू)समस्तीपुर जिला के जिला उपध्याक्ष के पद पर ,

मो शाहजंहा साहब,जिला महासचिव के पद पर ज़ेयाउल्लाह उस्मानी शाहब, मोआमिर शाद, मो असगर अंसारी, मो मुर्शिद खान, समस्तीपुर जिला के जिला  सचिब के पद पर सय्यद अख़लाश अहमद साहब को मनोनीत किया गया है!

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: राजद जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक का हुआ आयोजन, जिला कमेटी का किया गया विस्तार 2इस मौके पर उपस्थित जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ट, फैयाज अहमद, सैय्यद महताब आलम, डॉ. शाहनवाज अख्तर, जेयाउल हक सोनू, वाहिद शाहब, आदी मौजुद थे।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article