इस्लामपुर विधायक का बयान:बीजेपी के पास न नीति,न नेता,सिर्फ धर्म-मजहब की राजनीति करती है बीजेपी।“नीतीश का युग खत्म, तेजस्वी का दौर शुरू होगा
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश रौशन ने सोमवार को बिहार शरीफ में प्रेस वार्ता कर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की आगामी वोटर अधिकार यात्रा को लेकर तैयारियों की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि यह यात्रा नवादा से होते हुए नालंदा जिले के खराट मोड़ पहुंचेगी, जहां महागठबंधन के हजारों कार्यकर्ता राहुल गांधी के स्वागत और शक्ति प्रदर्शन में शामिल होंगे।
इस यात्रा का उद्देश्य वोटरों को जागरूक करना और लोकतंत्र की रक्षा के लिए महागठबंधन की चट्टानी एकजुटता को दिखाना है। यात्रा आगे सरमेरा, रहुई, भागनबीघा और हरनौत होते हुए पटना की ओर प्रस्थान करेगी। विधायक राकेश रौशन ने कहा कि बिहार की जनता तय करेगी कि इस वोटर अधिकार यात्रा से क्या परिणाम निकलेंगे। उन्होंने दावा किया कि 1990 में लालू प्रसाद यादव ने सामाजिक न्याय का जो आंदोलन शुरू किया था, उसी आंदोलन का प्रतिफल आज नीतीश कुमार हैं, जिन्हें कभी बीजेपी नेताओं ने अपना नेता मानने को मजबूर किया।
राजद विधायक ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के पास न तो कोई नीति है और न ही कोई नेता। वे केवल धर्म और मजहब के नाम पर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। राकेश रौशन ने आत्मविश्वास जताया कि इस बार जनता का मन बन चुका है,2005 से 2025 तक बहुत हो गया नीतीश कुमार। 2025 में बिहार के अगले मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होंगे।
डीएनबी भारत डेस्क