प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गाजेबाजे के साथ निकाली गयी भव्य शोभायात्रा

DNB Bharat Desk

फफौत पंचायत के चकवा मारुति चौक के निकट कार्यक्रम आयोजित

डीएनबी भारत डेस्क

हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार की सुबह गाजेबाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। यह शोभायात्रा फफौत पंचायत के वार्ड 11 स्थित सार्वजनिक हनुमान मंदिर, मारुति चौक, चकवा से छर्रापट्टी होते हुए खोदावंदपुर-चकवा पथ से तारा सर्कल चौक तक पहुंची, उसके बाद फिर शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न हो गया। यह जानकारी देते हुए महावीर मंदिर सहयोग समिति चकवा के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, सचिव विभाष कुमार एवं कोषाध्यक्ष रामकुमार महतो ने बताया कि मारुति चौक, चकवा में नवनिर्मित मंदिर में हनुमान मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार की सुबह में बड़ी धूमधाम से गाजेबाजे के साथ शोभायात्रा निकालकर पूरे गांव का भ्रमण किया गया।

उन्होंने बताया कि नवनिर्मित मंदिर में शनिवार को 2 बजकर 55 मिनट में मेघौल गांव के पंडित शिव शंकर ठाकुर के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा की गयी। समिति के सचिव ने बताया कि राम जानकी वाटिका का निर्माण भी किया गया है, जिसमें फूल, तुलसी, ऑक्सीजन का पेड़ सहित कुल 36 प्रकार के पौधा लगाया गया है, ताकि प्राकृतिक रूप से भी सुंदरता बढ़े और पूजा करने वाले व्यक्ति को पुष्प भी आसानी से मिल सके। साथ ही महावीर मंदिर सहयोग समिति चकवा के द्वारा श्रमिक एवं कार्य सेवक सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। वहीं पूजारी राम रतन महतो, उपाध्यक्ष कैलाश पासवान, संयोजक राम नरेश महतो, जगदीश महतो, सेवायत रामकुमार व रामनंदन महतो ने बताया कि यहां अनुष्ठानिक कार्यक्रम के अलावे भजन कीर्तन एवं रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

- Sponsored Ads-

उन्होंने बताया कि 10 नवम्बर को 2 बजकर 55 मिनट में अष्टयाम यज्ञ का शुभारंभ किया जायेगा और 11 नवम्बर को उसी निर्धारित समय में ही सीताराम सीताराम सीताराम ध्वनि मत से अष्टयाम यज्ञ का समापन किया जायेगा। इस प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उपेन्द्र कुमार वर्मा, संजीत कुमार, राम उदगार महतो, शशिरंजन प्रसाद, रामाशीष महतो, सहदेव महतो, रामकैलाश महतो, शिवजी महतो सहित अनेक ग्रामीण अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article