मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार गांव की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक किसान को गोली मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी है। वही किसान की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। यह पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार गांव की है। मृतक किसान की पहचान खम्हार गांव के रहने वाले बैजनाथ सिंह का पुत्र मंतोष कुमार सिंह के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि मंतोष कुमार सिंह अपने घर से डेरा पर मवेशी को चार देने के लिए गया था। उन्होंने बताया है कि काफी देर तक वह घर वापस नहीं लौटा तो जब डेरा पर पहुंचे तो देख मृत अवस्था में लेटा हुआ है। जब उसके करीब गए तो पता चला कि अपराधियों ने उसे मंतोष सिंह को सिर में गोली मार कर हत्या कर दी। इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि गांव के ही रहने वाले छोटी महतो के साथ जमीनी विवाद कुछ दिनों से चल रहा था।उन्होंने बताया है कि इसी जमीनी विवाद के कारण किसान मंतोष कुमार को गोली मारकर हत्या कर दिया है।
हालांकि किसान की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं मौत की खबर लगते ही गांव में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया। इस घटना के संबंध में पुलिस पदाधिकारी ने बताया है की जानकारी मिली की खम्हार में एक व्यक्ति की हत्या हुई है। इस मामले में पुलिस दो लोगों के हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल इस घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी आनंद पांडे घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वही इस किसान की हत्या के बाद गांव में काफी पुलिस के खिलाफ आक्रोश है।
डीएनबी भारत डेस्क