अमोनिया भंडारण क्षेत्र में लेवल-2 मॉकड्रिल का सफल आयोजन।
डीएनबी भारत डेस्क

हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) की बरौनी इकाई ने रविवार को अमोनिया भंडारण क्षेत्र में अमोनिया रिसाव के परिदृश्य पर आधारित एक सफल लेवल-2 मॉकड्रिल का आयोजन किया। अभ्यास के दौरान बेगूसराय अंचल के कारखाना निरीक्षक प्रवीण कुमार प्रभात, बरौनी इकाई के प्रमुख एवं दखलकार संजय कुमार गुप्ता के साथ कारखाना प्रबंधक मनीष कुमार उपस्थित रहे।
इस अभ्यास का उद्देश्य किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए कंपनी की तैयारियों और प्रतिक्रिया तंत्र की प्रभावशीलता का परीक्षण करना था। कारखाना निरीक्षक प्रवीण कुमार प्रभात ने लेवल 2 मॉकड्रिल की तैयारियों को लेकर बरौनी प्रबंधन की प्रशंसा की एवं मॉकड्रिल उपरांत सभागार में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ अमोनिया रिसाव से संबंधित आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक पहलुओं पर चर्चा की।
एचयूआरएल बरौनी यूनिट के यूनिट हेड संजय कुमार गुप्ता, ने हाल ही में आयोजित अमोनिया रिसाव मॉकड्रिल के सफल आयोजन पर एक प्रेस बयान दिया। वहीं मॉकड्रिल के महत्व पर यूनिट हेड का वक्तव्य:
“हाल ही में हुआ लेवल-2 अमोनिया रिसाव मॉकड्रिल हमारे संयंत्र की सुरक्षा तैयारियों का एक महत्वपूर्ण मूल्यांकन था। यह सिर्फ एक ड्रिल नहीं, बल्कि एक गंभीर अभ्यास था, जो हमें आपातकालीन स्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए आवश्यक तत्परता सुनिश्चित करने में मदद करता है। इस तरह के नियमित अभ्यास हमें अपनी प्रतिक्रिया प्रक्रियाओं में किसी भी संभावित कमी को उजागर करने, आपातकालीन उपकरणों के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने और संकट की घड़ी में कर्मचारियों के बीच घबराहट को कम करने में सहायता करते हैं। हमारा लक्ष्य ‘जीरो एक्सीडेंट’ कार्यस्थल को बढ़ावा देना है और यह मॉकड्रिल हमारी इसी प्रतिबद्धता का हिस्सा है।”
आईओसीएल, एनटीपीसी और बिहार अग्निशमन विभाग की सराहना:
“मैं आईओसीएल बरौनी, एनटीपीसी बरौनी और बिहार अग्निशमन विभाग के सक्रिय सहयोग और उत्कृष्ट भागीदारी के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। उनका बहुमूल्य समर्थन और विशेषज्ञता इस मॉकड्रिल की सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण थे। यह अंतर-एजेंसी सहयोग हमें एक एकीकृत कमांड संरचना बनाने, संसाधनों को प्रभावी ढंग से साझा करने और एक वास्तविक आपात स्थिति में त्वरित और समन्वित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने में सक्षम बनाता है। विभिन्न एजेंसियों के बीच इस तरह का तालमेल हमारे औद्योगिक परिसर और आस-पास के समुदाय दोनों की सुरक्षा को मजबूत करता है। इस सफल मॉकड्रिल के लिए सभी प्रतिभागियों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई।”
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट