बछवाड़ा में महागठबंधन समन्वय समिति की बैठक आयोजित, आगामी विधानसभा चुनाव समेत स्थानीय मुद्दा पर की गयी चर्चा

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत के बैंक बाजार स्थित भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी कार्यालय मेंशुक्रवार को महागठबंधन समन्वय समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैंठक की अध्यक्षता भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के अंचल मंत्री भुषण सिंह ने किया। बैठक के दौरान विभिन्न पंचायत से महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव समेत स्थानीय मुद्दा पर चर्चा की गयी।

बछवाड़ा में महागठबंधन समन्वय समिति की बैठक आयोजित, आगामी विधानसभा चुनाव समेत स्थानीय मुद्दा पर की गयी चर्चा 2बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व जिला परिषद सदस्य सह वीआईपी के जिला प्रभारी कद्दावर जनप्रिय नेता बछवाड़ा विधान सभा के भावी प्रत्याशी दुलारचंद सहनी ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर लोगों को परेशान करने का काम कर रही है। जो लोग मर चुके हैं उनका नाम मतदाता सूची में है और जो लोग जीवित है उनका नाम हटा दिया गया है। जबकि वैसे वैसे लोगों के नाम मतदाता सूची में जो ना तो यहां के निवासी हैं और ना यहां कभी थे। जो मतदाता मौजूद हैं वैसे मतदाता का नाम अगर कट जाता है तो महागठबंधन कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की सोची समझी चाल है कि गरीब दलित वंचित समाज के लोगों का नाम काटा जाए जिससे वह मतदान से वंचित रह सके और एनडीए गठबंधन को जिताया जा सके।

बछवाड़ा में महागठबंधन समन्वय समिति की बैठक आयोजित, आगामी विधानसभा चुनाव समेत स्थानीय मुद्दा पर की गयी चर्चा 3लेकिन हर साजिश के बाद भी बिहार की जनता महागठबंधन को सत्ता सौंपने का फैसला ले चुकी हैं। वही बैठक को संबोधित करते हुए राजद जिला प्रवक्ता श्याम प्रसाद दास,प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव,पूर्व मुखिया सीपीएम नेता उमेश कुंवर कवि,सीपीएम अंचल मंत्री अवध किशोर चौधरी ने कहा कि दियारा के पांच पंचायत में बाढ़ के कारण लोगों को अपने घर छोड़कर ऊंचे स्थान पर जाना पड़ा, लेकिन उन्हें सुविधा से वंचित किया गया। जनप्रतिनिधि अपने-अपने करीबी लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण करा दिए, लेकिन जो उनका समर्थक नहीं था उन्हें नहीं मिल सका। साथ ही जीआर से आज भी दियारे के लोग वंचित हैं।  पदाधिकारी उन्हें चिन्हित कर उनके खाते में राशि भेजने का काम करें।

बछवाड़ा में महागठबंधन समन्वय समिति की बैठक आयोजित, आगामी विधानसभा चुनाव समेत स्थानीय मुद्दा पर की गयी चर्चा 4उन्होने कहा कि सरकार आम लोगों को परेशान करने का काम कर रही है। जमीन के सभी कागजात सरकार के पास मौजूद हैं फिर भी लोगों को कागजात के नाम पर परेशान किया जा रहा है। जिसे महागठबंधन कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि बछवाड़ा जंक्शन के सटे गुमटी संख्या 22 बी हमेशा बंद रहता है।  जबकि बछवाड़ा प्रखंड के पांच पंचायत समेत मंसूरचक को एनएच 28 से जोड़ती है।  ऐसी स्थिति में बीमार,प्रसुता समेत स्कूल बस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।  जो समय से अपने गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंच पाती है.इसलिए गुमटी संख्या 22 बी पर अन्दर पास ब्रिज का प्रस्ताव के बावजूद निर्माण शुरु नहीं किया गया तो रेल प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि जहां सांसद केंद्रीय मंत्री हो इस जंक्शन पर महानगर जाने के एक भी अच्छी ट्रेन का ठहराव नहीं है। दुर्भाग्य तो यह है कि मुंगेर जाने वाली ट्रेन का प्रचालन अभी तक बछवाड़ा नहीं किया गया है। मौके पर धर्मेन्द्र यादव, अरुण यादव, उपेन्द्र यादव, राजेश शर्मा, राज कुमार सहनी, सत्यम भारद्वाज, बीरबल राम, सुजीत सहनी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Share This Article