राजद की प्रखंड स्तरीय बैठक में कई विंदुओं पर हुआ चर्चा

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय जिले के वीरपुर में सोमवार 13 जनवरी को राजद नेता अभिनव गुप्ता उर्फ राजन के सुरहा चौक स्थित घर पर राजद प्रखंड अध्यक्ष अफरोज आलम के नेतृत्व में राजद के प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में 2025 से 2028 तक के चुनाव हेतु सांगठनिक सदस्यता अभियान चलाने।17 जनवरी को मुकुल सरदार के घर पर बेगूसराय विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आदि पर विस्तार से चर्चा किया गया।

- Sponsored Ads-

बैठक में राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष मोहित यादव, बेगूसराय विधानसभा सदस्यता अभियान प्रभारी नूतन साह, प्रदेश अति पिछड़ा महा सचिव राजदीप कुमार आदि ने भी अपने अपने विचारों को कार्यकर्ताओं के सामने रखा।

राजद की प्रखंड स्तरीय बैठक में कई विंदुओं पर हुआ चर्चा 2मौके पर देवेन्द्र ठाकुर, रामप्रीत यादव, मोहम्मद इरफान, उपेन्द्र पासवान, डॉ सुरज यादव,राजन कुमार,संजीत सहनी, मोहम्मद सुल्तान समेत दर्जनों लोग मौजूद थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं के द्वारा लिए गए निर्णय को समय पर पुरा करने के उद्देश्य से दिवाल घरी भी प्रखंड और पंचायत अध्यक्ष को दिया गया।

Share This Article