नालंदा विधानसभा में आयोजित एनडीए सम्मेलन में विजय चौधरी का विपक्ष पर हमला, कहा बहरूपिया ठगों से सावधान, नीतीश को कोई हाइजैक नहीं कर सकता

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

नालंदा- 2025 फिर से नीतीश के विजन को लेकर नालंदा विधानसभा क्षेत्र के चंडासी हाई स्कूल के मैदान में एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री विजय चौधरी और सांसद कौशलेंद्र कुमार मौजूद रहे। कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री विजय चौधरी विपक्ष पर हमलावर दिखे।

नालंदा विधानसभा में आयोजित एनडीए सम्मेलन में विजय चौधरी का विपक्ष पर हमला, कहा बहरूपिया ठगों से सावधान, नीतीश को कोई हाइजैक नहीं कर सकता 2उन्होंने कहा कि आज बहरूपिया और ठग पूरे विधानसभा क्षेत्र में माई-बहन योजना के नाम पर लोगों के आधार कार्ड जमा कर रहे हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। कहीं ऐसा न हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं के खाते में 10,000 रुपये भेजें और विपक्ष आपके खाते से पैसा ही उड़ा ले। राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए विजय चौधरी ने कहा कि विपक्ष की नीयत ही साफ नहीं है।

नालंदा विधानसभा में आयोजित एनडीए सम्मेलन में विजय चौधरी का विपक्ष पर हमला, कहा बहरूपिया ठगों से सावधान, नीतीश को कोई हाइजैक नहीं कर सकता 3तेजस्वी यादव के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोई हाइजैक नहीं कर सकता। नीतीश कुमार ऐसे नेता हैं जो हमेशा अपने उसूलों और सिद्धांतों पर कायम रहते हैं।कांग्रेस और राजद पर कटाक्ष करते हुए विजय चौधरी ने कहा कि दोनों का गठबंधन बेमेल है। सीट बंटवारे को लेकर दोनों दलों में खींचतान चल रही है। कोई खुद को सीएम घोषित करता है, तो कोई उसे सीएम मानने को तैयार नहीं।

Share This Article