नालंदा विधानसभा के चंडासी हाई स्कूल में एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन,मंत्री विजय चौधरी,श्रवण कुमार,सांसद कौशलेंद्र कुमार रहे मौजूद
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा- 2025 फिर से नीतीश के विजन को लेकर नालंदा विधानसभा क्षेत्र के चंडासी हाई स्कूल के मैदान में एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री विजय चौधरी और सांसद कौशलेंद्र कुमार मौजूद रहे। कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री विजय चौधरी विपक्ष पर हमलावर दिखे।
उन्होंने कहा कि आज बहरूपिया और ठग पूरे विधानसभा क्षेत्र में माई-बहन योजना के नाम पर लोगों के आधार कार्ड जमा कर रहे हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। कहीं ऐसा न हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं के खाते में 10,000 रुपये भेजें और विपक्ष आपके खाते से पैसा ही उड़ा ले। राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए विजय चौधरी ने कहा कि विपक्ष की नीयत ही साफ नहीं है।
तेजस्वी यादव के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोई हाइजैक नहीं कर सकता। नीतीश कुमार ऐसे नेता हैं जो हमेशा अपने उसूलों और सिद्धांतों पर कायम रहते हैं।कांग्रेस और राजद पर कटाक्ष करते हुए विजय चौधरी ने कहा कि दोनों का गठबंधन बेमेल है। सीट बंटवारे को लेकर दोनों दलों में खींचतान चल रही है। कोई खुद को सीएम घोषित करता है, तो कोई उसे सीएम मानने को तैयार नहीं।
डीएनबी भारत डेस्क