स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार को लेकर वीरपुर प्रखंड क्षेत्र में सेविकाओं के सहयोग से स्वास्थ्य अभियान चलाया 

DNB Bharat Desk

विभागीय आदेश के आलोक में वीरपुर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा  17 सितंबर से दो अक्तूबर तक लगने वाले शिविर में मुफ्त स्वास्थ्य जांच और परामर्श से संबंधित लोगों को जागरूक करने के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं से सहयोग लिया है।- विभागीय आदेश के आलोक में यह कार्यक्रम प्रखंड और पंचायत के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर चलाया जा रहा है। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के अलावे शिक्षा, ग्रामीण विकास, समाज कल्याण आदि विभागों का भी सहयोग लिया जा रहा है।

- Sponsored Ads-

महिला स्वास्थ्य सुरक्षा और उनके सशक्तिकरण की दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसके तहत बुधवार यानी 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक प्रखंड क्षेत्र में ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान चलाया जाना है। इसका शुभारंभ पहले दिन वीरपुर पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राम नरेश शर्मा, वीरपुर पुर्वी पंचायत के स्वास्थ्य केंद्र में मुखिया पुनम देवी के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया। 

एक पखवारे तक आयोजित होने वाले इस शिविर में लोगों को,मुख्य रूप से महिलाओं को मुफ्त में स्वास्थ्य जांच और उन्हें परामर्श दिया जाएगा। 

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार को लेकर वीरपुर प्रखंड क्षेत्र में सेविकाओं के सहयोग से स्वास्थ्य अभियान चलाया  2शिविर में महिलाओं के लिए ब्लड प्रेशर, शुगर, मुंह, स्तन व गर्भाशय गृवा के कैंसर की जांच  की मुफ्त सुविधा की व्यवस्था से संबंधित बातों को भी बताया जाना है।साथ ही एनीमिया की जांच की सुविधा और मरीजों को परामर्श दिया जाना ,शारीरिक रूप से कमजोर और असुरक्षित महिलाओं के लिए यक्ष्मा (क्षयरोग) जांच की सुविधा , शिविर में महिलाओं के प्रसव पूर्व की देखभाल, परामर्श, मातृ, शिशु सुरक्षा कार्ड का वितरण, बच्चों के लिए टीकाकरण की सुविधा भी होगी। 

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार को लेकर वीरपुर प्रखंड क्षेत्र में सेविकाओं के सहयोग से स्वास्थ्य अभियान चलाया  3शिविर की विशेषता यह है कि इसमें अलग-अलग बीमारियों के इलाज के लिए संबंधित विशेषज्ञ को भी मौजूद रहना चाहिए । मुख्य रूप से स्त्री, नेत्र, ईएनटी, त्वचा, दंत और मनोरोग आदि के विशेषज्ञों की उपस्थिति से संबंधित बातों को भी बताया गया है ।अभियान में किशोरियों व महिलाओं के मासिक धर्म पर आधारित सत्र का आयोजन किया किया जाना है से संबंधित जानकारी को दिया गया। शिविर में लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए सभी प्रकार के उपकरण होंगे और दवाओं का पर्याप्त स्टाक है।

 स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार को लेकर वीरपुर प्रखंड क्षेत्र में सेविकाओं के सहयोग से स्वास्थ्य अभियान चलाया  4स्वास्थ्य शिविर में आने वाले लोगों का आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा एप) पर ऑनलाइन पंजीकरण कराया है से संबंधित बातों को भी बताया गया है। मौके पर पूर्व मुखिया राम प्रवेश सिंह, ए एन एम,पंचायत की सभी सेविकाएं, सभी आशा कार्यकर्ता सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Share This Article