कस्तूरबा केशावे, बरौनी में अध्ययनरत लगभग 100 बच्चियों का एचपीभी टीकाकरण किया गया

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार के सौजन्य से ” मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना” के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय केशावे, बरौनी में अध्ययनरत लगभग 100 बच्चियों का एचपीभी टीकाकरण किया गया। वहीं सिविल सर्जन बेगूसराय डा अशोक कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ गोपाल मिश्रा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डा संतोष कुमार झा सहित अन्य आगत अतिथियों ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभ उद्घाटन किया औरत व बच्चियों को अपना अशीष प्रदान किया।

कस्तूरबा केशावे, बरौनी में अध्ययनरत लगभग 100 बच्चियों का एचपीभी टीकाकरण किया गया 2इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डा संतोष कुमार झा, यूनिसेफ के एसएमसी यूनिसेफ राजेश कुमार,  बीएचएम संजय कुमार, कोल्ड चैन बेगूसराय के मनोज कुमार ,यूनिसेफ के बीएमसी बरौनी सुधीर कुमार, डाटा ऑपरेटर सोनू कुमार, सीएचओ केशावे राकेश कुमार , एएनएम मीरा कुमारी , माधुरी कुमारी, वीणा कुमारी, आशा कार्यकर्ता वीणा देवी और निशा कुमारी ने अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन किया।

कस्तूरबा केशावे, बरौनी में अध्ययनरत लगभग 100 बच्चियों का एचपीभी टीकाकरण किया गया 3ज्ञातव्य हो कि एचपीभी टीका बेटियों को बच्चेदानी के मुंह के कैंसर से बचाव के लिए करवैक वैक्सीन लगाया जाता है। इधर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह संचालक चंद्रशेखर कुमार ने किया।

Share This Article