6 से 9 अप्रैल तक चार दिवसीय मां शीतल महोत्सव आयोजित

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

बेगूसराय जिले के बीहट में गुरुवार को नगर परिषद बीहट वार्ड संख्या 21 मां शीतल मंदिर बीहट जलेलपुर स्थित मां शीतल मंदिर के महंथ महेश दास महाराज के आवास पर प्रेस वार्ता आयोजित किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान महंथ महेश दास महाराज ने कहा कि मां शीतल महोत्सव आगामी 6 अप्रैल से 9 अप्रैल तक धूमधाम से मनाया जाएगा । आयोजन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पिछले कई वर्षों से मां शीतला मंदिर में भव्य मेला का आयोजन होता आ रहा है।

उन्होंने बताया कि छह अप्रैल को मां शीतल महोत्सव का उद्घाटन के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री बिहार विजय कुमार सिन्हा करेंगे। इसके साथ ही विधिपूर्वक पूजन के साथ साथ भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।भजन संध्या में स्थानीय कलाकार शिरकत करेंगे।सात अप्रैल को बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता, डीएम तुषार सिंगला अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे।सात अप्रैल को स्वाति मिश्रा के द्वारा भजन संध्या आयोजित किया जाएगा।

6 से 9 अप्रैल तक चार दिवसीय मां शीतल महोत्सव आयोजित 2इसके अलावा पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, हर्ल बरौनी के प्लांट हेड संजय गुप्ता, एनटीपीसी बरौनी के महाप्रबंधक जयदीप घोष, नगर विधायक कुंदन कुमार, डा सावन कुमार, तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह, भाजपा नेता रामलखन सिंह, बेगूसराय नगर निगम महापौर पिंकी देवी, पूर्व महापौर संजय कुमार, डा राजीव कुमार पान, प्रो संतोष दास पान, मुकेश तांती सांस्कृतिक महोत्सव में शामिल होंगे। आठ अप्रैल को महोत्सव में केन्द्रीय मंत्री डा राज भूषण चौधरी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरि सहनी, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, एमएलसी सर्वेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे।इस दौरान कलाकार इशरत जहां का कार्यक्रम होगा।

वही नौ अप्रैल को एसडीओ राजीव कुमार, सदर डीएसपी टू भास्कर रंजन, बीडीओ,सीओ अन्य वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी शामिल होंगे ‌। संध्या सात बजे मशहूर कलाकार इंडियन आयडल रुपम राम्या, चन्द्रशेखर मिश्रा, शांति झा, कल्याणी मिश्रा का कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम का संयोजक कन्हैया सिंह,प्रियम रंजन, मंडल अध्यक्ष यशस्वी आनंद, संजय कुमार गौतम ने आयोजन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।इस आयोजन को सफल बनाने में सभी पधारें और आयोजन को सफल बनाए। मां के दरबार से कोई भी खाली नहीं लौटा है।इस अवसर पर हर्ष राज, निशांत कुमार, सभापति सिंह, रामहित, लक्की, गणपति, बबलू सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

Share This Article