इमादपुर में भरा’मैया समाज योजना’का फॉर्म
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-विधानसभा चुनाव में अब गिनती के दिन ही बचे हैं। कुछ ही दिनों बाद चुनावी समर की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। इसी को लेकर सभी राजनीतिक दल अपने-अपने पाले में मतदाताओं को साधने में जुट गए हैं। एक ओर जनसुराज पार्टी मतदाताओं को लुभाने के लिए 20 हजार पारिवारिक लाभ कार्ड बनवा रही है,
वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) भी पीछे नहीं है। राजद ने मैया सम्मान योजना के तहत लोगों से फॉर्म भरवाना शुरू कर दिया है, ताकि आम मतदाता को अपने पक्ष में किया जा सके। इसी कड़ी में राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह बिहार शरीफ विधानसभा की संभावित प्रत्याशी डॉ. आयशा फातिमा ने इमादपुर और बिहार शरीफ के कई मोहल्लों मे मतदाताओं की नब्ज टटोलने पहुंची।
स्थानीय लोगों ने फूल-मालाओं से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।इस दौरान इमादपुर मोहल्ले में उन्होंने मैया समाज योजना की विस्तार से जानकारी दी और लोगों से आवेदन भी भरवाए। उन्होंने कहा कि, “हमारी सरकार बनते ही हर महिला के खाते में 2500 रुपये मैया समान योजना के तहत दिए जाएंगे।
डीएनबी भारत डेस्क