शोषण,जुल्म,अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करने वाला जांबाज कार्यकर्ता था कमलेश्वरी यादव – अनिल अनजान

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत  सिमरिया- 2 पंचायत स्थित बरियाही गांव में निर्माणाधीन आवास पर भाकपा नेता कामरेड कमलेश्वरी प्रसाद यादव उर्फ कामो यादव के श्राद्ध कर्म पर रविवार देर शाम श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा का आयोजन किया गया । सभा की अध्यक्षता पूर्व मुखिया कामरेड रामानंद यादव और मंच संचालन खेत मजदूर यूनियन के प्रखंड अध्यक्ष कामरेड अशोक पासवान ने किया । वहीं राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार अंजान एवं रामदास ठाकुर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा  की शोयड़ी से लेकर शारा तक पूरा जीवन कामरेड कमलेश्वरी प्रसाद यादव संघर्ष करते रहे ।

- Sponsored Ads-

सिहमा गांव पहले शाम्हो के नजदीक था। कटाव से बुरी तरह प्रभावित होने के कारण 1962 में मटिहानी पंचायत नंबर दो जिल्ला पुनर्वास में तमाम मजदूरों को पुनर्वासित किया गया ।1978 में भाकपा नेता कामरेड योगेंद्र प्रसाद सिंह सिहमा के मुखिया बने । उन दिनों तस्कर सम्राट कामदेव सिंह गिरोह के डर से कोई जुबान नहीं खोलता था । दल विशेष के पक्ष में बूथ कब्जा करने के इतिहास की शुरुआत यहीं से हुआ । कामरेड कपिल देव तांती को मुखिया एवं कामरेड कमलेश्वरी प्रसाद यादव को सरपंच का उम्मीदवार बनाया गया । बूथ कब्जा के खिलाफ आमने-सामने की लड़ाई लड़ी गई । बाद के दिनों में इन्हें हत्या के एक झूठे मुकदमे में फसाया गया ।‌

शोषण,जुल्म,अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करने वाला जांबाज कार्यकर्ता था कमलेश्वरी यादव - अनिल अनजान 2जिसमें इन्हें फांसी की सजा हुई । बाद में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा उस सजा को आजीवन कारावास में परिणत किया गया । पूरा जवानी इनका जेल मे ही बिता । उम्र और स्वास्थ्य जब दोनों जवाब देने लगा तो जेल से रिहा हुए और बरियाही मैं अपने दामाद के साथ सपरिवार रहने लगे । यही जमीन लिया और अर्ध निर्मित मकान में रहने लगे । इस प्रकार 11 जून को इन्होंने जिंदगी की अंतिम सांसें ली । मौजूदा शोषण जुल्म के खिलाफ संघर्षों को तेज करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी । वहीं एटक जिला महासचिव कामरेड प्रहलाद सिंह ने कहा कि जन विरोधी मोदी सरकार के खिलाफ 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल का आह्वान मजदूर संगठनों के द्वारा किया गया है।

शोषण,जुल्म,अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करने वाला जांबाज कार्यकर्ता था कमलेश्वरी यादव - अनिल अनजान 3

जिसका समर्थन कृषक एवं अन्य सेवा संगठनों तथा महागठबंधन ने भी किया है । इसे सफल बनाना भी कामरेड कामो यादव के प्रति एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी । सहायक अंचल मंत्री कामरेड नवीन सिंह ने कहा कि का कामों यादव जैसे अनगिनत कम्युनिस्ट योद्धा के संघर्ष व शहादत के बदौलत ही हमने ये मुकाम हासिल किया हैं । सभा को सिमरिया दो के शाखा मंत्री कामरेड सुरेंद्र दास, मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार सन्नी , पूर्व शाखा मंत्री कॉमरेड अनिल शाह, विद्यासागर ठाकुर, मल्हीपुर उत्तर के शाखा मंत्री कां श्याम बाबू चौधरी, रोटी बैंक के संस्थापक सचिव कां पवन कुमार शर्मा ने भी संबोधित किया ।

इस अवसर पर मिथिलांचल कला मंच के कलाकारों के द्वारा जनवादी एवं निर्गुण गीत प्रस्तुत कर माहौल को भावुक बना दिया गया । कार्यक्रम के शुरुआत मैं ही तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

कामरेड कमलेश्वरी प्रसाद यादव के दोनों सुपुत्र धर्मवीर यादव एवं ललन यादव ने लाल झंडे को कंधा देते हुए पिता के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। गगन भेदी नारों एवं अध्यक्षीय भाषण के साथ सभा समाप्ति की घोषणा की गई ।

Share This Article