बिहार राज्य सब जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में पटना ने समस्तीपुर को हराया

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के रानी शिबूटोल गांव स्थित संत जेवियर इंटरनेशनल स्कूल परिसर मे समस्तीपुर जिला कबड्डी संघ व भैरव भारती कबड्डी क्लब रानी द्वारा स्व अनिल व सुमित स्मृति में 21 वीं बिहार राज्य सब जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता 2023 का आयोजन के दुसरे दिन फ़ाइनल मैच में पटना की टीम ने समस्तीपुर को 16 अंक से पराजित कर कप पर कब्ज़ा जमाया. कबड्डी प्रतियोगिता में बिहार राज्य के 18 टीमों ने शिरकत किया.

बिहार राज्य सब जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में पटना ने समस्तीपुर को हराया 2दुसरे दिन क्वाटर फ़ाइनल मैच,सेमीफाईनल और फ़ाइनल मैच खेला गया. पहला सेमीफाईनल मैच पटना और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की टीम के बीच खेला गया. जिसमे पटना की टीम ने 59 अंक प्राप्त किया वही बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की टीम को मात्र 28 अंक ही प्राप्त कर सका. दूसरा सेमीफ़ाइनल मैच समस्तीपुर और लखीसराय के बीच खेला गया.जिसमे समस्तीपुर की टीम ने 52 अंक प्राप्त किया. वही लखीसराय की टीन ने 31 अंक ही प्राप्त कर सका.

- Sponsored Ads-

बिहार राज्य सब जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में पटना ने समस्तीपुर को हराया 3वही फ़ाइनल मैच पटना और समस्तीपुर के बीच खेला गया. फ़ाइनल मैच के पहले दौर में दोनों टीम के खिलाडियों ने अच्छा खेल का प्रदर्शन करते हुए एक दुसरे टीम पर दबदबा बनाए रखा. वही खेल के दौरान दर्शको ने दोनों टॉम के खिलाडियों को ताली बजाकर हौसला अफजाही करते रहे.वही पटना की टीम ने अच्छा खेल का प्रदर्शन करते हुए 45 अंक प्राप्त किया, समस्तीपुर की टीम 29 अंक ही प्राप्त कर सकी. जिस कारण पटना की टीम 16 अंक से विजयी प्राप्त किया. मैच के दौरान बीडीओ अभिषेक राज,सीओ दीपक कुमार ने सभी खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर हौसला अफजाही किया. वही विजेता और उपविजेता टीम को कप देकर सम्मानित किया.

बिहार राज्य सब जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में पटना ने समस्तीपुर को हराया 4मौके पर समस्तीपुर कबड्डी एसोसिएशन के सचिव राजीव कुमार चौधरी ने बताया कि मैच के दौरान 18 टीमो में से 30 सदस्य खिलाडियों का चयन किया गया है. जो पटना में दो महीने का केम्प कराया जायगा. उसके बाद उसी खिलाडियों में से 12 खिलाडियों का चयन नेशनल जूनियर कबड्डी टीम के लिए किया जायगा. कबड्डी प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में आदित्य कुमार अंबर,नंदन कुमार,पवन कुमार,सोनू कुमार मौजूद थे. वही रेफरी की भूमिका में बिहार राज कबड्डी एसोसिएशन के सचिव कुमार विजय,राणा रणजीत सिंह,अमरेश कुमार,निशांत कुमार,आनंद शंकर तिवारी ,जयशंकर चौधरी मौजूद थे. वहीं राज्य स्तरीय टीम चयन करता के रूप में भावेश कुमार मौजूद थे. उद्घोषक की भूमिका में संजीव लोचन,संजीत कुमार झा मौजूद थे. वही स्कॉलर के रूप में सुजीत कुमार मौजूद थे.

बिहार राज्य सब जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में पटना ने समस्तीपुर को हराया 5वही कार्यक्रम के दौरान स्थानीय आयोजन समिति के अध्यक्ष सरोज कुमार राय,उपाध्यक्ष मुकेश कुमार राय छोटू,सचिव राजेश कुमार राय उर्फ दारा,रवीश कुमार,बिहारी यादव,ऋषि लाल शर्मा,बसंत कुमार,संदेश कुमार समर,सुरेंद्र यादव,राजीव कुमार चौधरी समेत दर्जनों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण तन मन से लगे हुए थे. वहीं सैकड़ो की संख्या में इलाके के खेल प्रेमी दर्शक मौजूद थे.

बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट

Share This Article