कभी ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ कहा, आज पूरे बिहार में फैल चुका जन सुराज, 20 सालों में बिहार शरीफ की हालत जस की तस, अब जनता करेगी फैसला।
डीएनबी भारत डेस्क

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर जन सुराज पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। सूची जारी होते ही पार्टी के कार्यकर्ताओं मेंकहीं गम देखा जा रहा है तो कहीं खुशी की लहर देखी जा रही है।
बिहार शरीफ विधानसभा सीट से जन सुराज पार्टी ने दिनेश कुमार को उम्मीदवार बनाया है। टिकट की घोषणा के बाद उन्होंने प्रेस वार्ता कर पार्टी नेतृत्व और जनता के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रत्याशी दिनेश कुमार ने कहा जिस वक्त मैं इस पार्टी में जुड़ा था तब लोग जन सुराज को कुकुरमुत्ता की तरह पनपने वाली पार्टी कहते थे।
लेकिन आज यही पार्टी पूरे बिहार में अपनी मजबूत पकड़ बना चुकी है। जिन दलों ने हमें हल्के में लिया था, अब वही दल भयभीत हैं। उन्होंने आगे कहा कि जन सुराज पार्टी जनता की उस आवाज़ को उठा रही है, जिसे सुनने से पारंपरिक पार्टियाँ कतरा रही हैं।
दिनेश कुमार ने बिहार शरीफ के मौजूदा विधायक डॉ. सुनील कुमार पर निशाना साधते हुए कहा पिछले 20 सालों से वे विधायक हैं, लेकिन इलाके की कई जटिल समस्याएँ अब भी अनसुलझी हैं। जनता अब बदलाव चाहती है और इस बार बिहार में बड़ा राजनीतिक फेरबदल तय है।
डीएनबी भारत डेस्क